Asia Cup 2022: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर शाहिद अफरीदी ने दिया अटपटा बयान, अपने दामाद को बताया हीरो, जानें पूरी बात

 
Asia Cup 2022: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर शाहिद अफरीदी ने दिया अटपटा बयान, अपने दामाद को बताया हीरो, जानें पूरी बात

Asia Cup 2022: एशिया कप शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाजा विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बयान बाजी शुरू कर दी है. हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने विराट पर बड़ा बयान दिया था तो अब इसी कड़ी में ताजा नाम पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का नाम जुड़ चुका है.

शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने फैंस के साथ जुड़े हुए थे. उस वक्त फैंस शाहित से सवाल कर रहे थे और शाहिद उन सवालों का जवाब दे रहे थे. इस सवाल जबाव के सिलसिले के बीच एक पाकिस्तानी फैने ने शाहिद अफरीदी से विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछ लिया.

WhatsApp Group Join Now

फैन ने शाहिद अफरीदी से पूछा कि विराट कोहली ने पिछले 1000 दिनों से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है. उनकी फॉर्म काफी खराब है. इस पर आपकी राय है. शाहिद अफरीदी ने कहा, बड़े खिलाड़ियों का मुश्किल वक्त में ही पता चलता है. कुल मिलाकर अगर अफरीदी की बात पर गौर किया जाए तो वह कह रहे हैं कि कोहली अगर बड़े खिलाड़ी हैं और उनको एशिया कप में प्रदर्शन करना चाहिए.

https://twitter.com/HuzaifaAfridian/status/1561376487877615620?s=20&t=qJpc4Q2ooAcXRsA9d9uNaw

इसके साथ ही अफरीदी शाहिन अफरीदी की चोट के लेकर सवाल पूछा गया तो उसका जबाव देते हुए अफरीदी ने कहा कि, मैंने उसे पहले कहा था कि डाइव मत मारे, इंजरी हो सकती है, आप तेज गेंदबाज हो लेकिन बाद में मुझे एहसास हुआ कि वो भी अफरीदी ही है. शाहिन और शाहिद दोनों का दामाद ससुर का रिश्ता है. अफरीदी की बड़ी बेटी शाहिन की पत्नी है.

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: विराट कोहली के खराब फॉर्म पर शाहिद अफरीदी ने दिया अटपटा बयान, अपने दामाद को बताया हीरो, जानें पूरी बात
credit : asiancricket.org

इससे पहले दानिश कनेरिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर आप पाकिस्तान के इतिहास को देखें तो हमने हमेशा खराब फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों को वापस फॉर्म में लौटाया है. वो चीज हमारे साथ हमेशा रही है. जब कोई खिलाड़ी पाक के खिलाफ खेलता है तो किसी ना किसी तरह फॉर्म में लौट आता है. विराट कोहली को पता है कि ये वो मैच है जहां पर उन्हें अच्छा खेल दिखाना ही पड़ेगा. ऐसे में इस मैच से विराट कोहली फॉर्म में लौट सकते हैं.

ये भी पढ़ें : IND VS ZIM, 3rd ODI: जिम्बाब्वे का अतिंम मैच में सूफड़ा-साफ करने उतरेगा भारत, जानें कैसी होगी प्लेइंग 11

Tags

Share this story