Asia Cup 2022: विराट कोहली और बाबर आजम की टशन शुरू, मैदान पर हाथ मिलकर की शुरूआत, फैंस के बीच माहौल गरमाया, देखें वीडियो
Asia Cup: टीम इंडिया 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच चुकी है. जहां टीम तीन दिनों के अभ्यास कैंप में हिस्सा ले रही है. इंडिया को 28 अगस्त से अपने अभियान की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से करनी है. लेकिन इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम की मैदान पर मुलाकात हो गई.
क्रिकेट फैंस विराट कोहली और बाबार आजम की जंग को दोबारा देखना चाहते हैं. ऐसे में उनकी मुलाकता मैदान पर तो हुई लेकिन क्रिकेट की पिच पर खेलते हुए नहीं हुई. सारी टीमें एशिया कप के लिए प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहीं हैं तो वहीं वीवीएस लक्ष्मण की अगुआई में इंडिया भी इस प्रैक्टिस सेशन मे भाग लेने मैदान पर पहुंची जहां भारतीय खिलाड़ियों की मुलाकात पाकिस्तान औऱ अफगानिस्ता की टीमों के खिलाड़ियों के साथ हुई.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अभ्यास शेड्यूल दुबई में आज 5:30 बजे से 7:30 बजे तक था. भारतीय टीम ने 7:30 बजे (IST) से अभ्यास किया. जब पाकिस्तान की टीम जा रही थी तब इंडिया की टीम पहुंची थी. अभ्यास के पहले दिन भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों एक दूसरे से मिले. जहां कोहली और बाबर आजम और अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज राशिद खान के गले मिलते हुए देखा गया.
Asia Cup 2022
इस बार एशिया कप में 6 टीमें भाग लेंगी. जिनमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मौजूद हैं जबकि छठवीं टीम को क्वालीफायर जीतकर अपना स्थान पक्का करेगी. इस बार टूर्नामेंट की शुरूआत 27 अगस्त से होगी तो वहीं इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप में कुल 13 मैच खेले जाएंगे. ये सभी मैच दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम और अबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो