Asia Cup 2022: पत्नि अनुष्का शर्मा का नाम दिल पर लिख एशिया कप के लिए रवाना हुए विराट कोहली, देखें ये प्यारी तस्वीरें

Asia Cup 2022: एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम को 23 अगस्त को दुबई के लिए रवाना होना है. ऐसे में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बेंगलूरू में एकत्रित होने वाले वाले हैं. जिसके चलते भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) भी सोमवार की सुबह मुंबई एयरपोर्ट से बेंगलुरू के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वो जल्द टीम के साथ जुड़ जाएंगे. एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से यूएई में होने वाली है. जहां भारत को अपना पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.
आज जब विराट कोहली को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया तब विराट कोहली ने वाइट रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी. जिस पर एक दिल और के नीचे बड़ा A लेटर लिखा हुआ था. ये A उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के नाम का पहला अक्षर है. विराट और अनुष्का अक्सर अपने प्यार का इजहार इस तरीके से करते रहते हैं.
Asia Cup 2022

इससे पहले विराट कोहली को मुंबई में ही अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई की सड़कों में स्कूटी सवारी करते हुए देखा गया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में विराट ने ग्रीन शर्ट ब्लैक पेंट और अनुष्का ने ब्लैंक पेंट और टी-शर्ट पहनी हुई थी.
. इन दोनों के चेहरों पर ब्लैक कलर का हैलमैट भी लगा हुआ था. इस राइट के दौरान ये दोनों अपने इस सफर को खूब इनजॉय करते हुए नजर आए थे. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुए.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपना अंतिम शतक 2019 में लगाया था. इसके बाद से उन्होंने ने किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है. विराट इस वक्त खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले रखा था और वो अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टी मनाते हुए नजर आ रहे थे.
विराट कोहली ने क्रिकेट से ब्रेक लिया हुआ था, करीब 1 महीने के इस ब्रेक में हालांकि विराट ने अभ्यास नहीं छोड़ा. विराट मुंबई में लगातार अभ्यास कर रहे थे. विराट कोहली से उम्मीद है कि वह एशिया कप में अपने अनुभव का फायदा उठाएंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट से गुजरेगी टीम इंडिया, फिर 23 अगस्त को दुबई के लिए भरेगी उड़ान