Asia Cup 2022: भारत-पाकिस्तान के हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी, जानें पूरी डिटेल्स

एशिया कप (Asia Cup 2022) में रविवार को कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के धमाकेदार मैच देखने को मिलने वाला है. ये मैच हाई-वोल्टेज ड्रामे से भरपूर होगा. इस मुकाबला में फैंस को क्रिकेट का मजेदार रोमांच भी देखने को मिलेगा. ऐसे में इसे मैच से पहले हम आपको बताने वाले हैं कि भारत और पाकिस्तान से किसका पलड़ा किस पर भारी रहा है.
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें 14 बार एक दूसरे से भिड़ी है. जहां भारत ने 8 मैचों में जीत दर्ज की है तो 5 में उसे हार का स्वाद चखना पड़ा है. जबकि पाकिस्तान को केवल पांच मैचों में ही जीत नसीब हुई है जबिक 8 में उसे हार देखनी पड़ी है.
भारत पाकिस्तान की टीमों ने अब तक टी20 फॉर्मेट में 9 बार आपस में टकराईं हैं. जहां पाकिस्तान को सिर्फ 2 बार जीत मिली है. वहीं भारत ने पाकिस्तान को 6 बार धूल चटाई है. जबकि इन दोनों टीमों के बीच एक मैच टाई रहा है.
Asia Cup 2022

पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बनाएं हैं. उन्होंने 7 टी20 मैचों 311 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. जबकि पाकिस्तान के लिए पूर्व बल्लेबाज शोएब मलिक ने 9 मैचों में 164 रन भारत के खिलाफ बनाए हैं.
भारत की ओर से टी20 में पाकिस्तान के सबसे ज्यादा विकेट भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने चटकाएं हैं उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि पाकिस्तान की तरफ से उमर गुल ने 6 मैचों में 11 विकेट लिए हैं.
ऐसे में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी पड़ रहा है. भारत हर मामले में पाकिस्ताने से 20 साबित हो रही है. अब रविवार को भारत पाकिस्तान को पटखनी देती है या नहीं ये दो दिलचस्प बात होगी लेकिन रिकॉर्ड्स के मामले में भारत ऑन पेपर पाकिस्तान को धूल चटाता हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो