Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ हुए 3 देश, अब क्या होगा नजम सेठी का अगला कदम? जानें

 
Asia Cup 2023: पाकिस्तान के खिलाफ हुए 3 देश, अब क्या होगा नजम सेठी का अगला कदम? जानें

Asia Cup 2023: एशिया कप (Asia Cup 2023) से पहले ही पाकिस्तान घुटनों पर आ गया है. उसे इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन से पहले ही बड़ा झटका लगा है. दरअसल पाकिस्तान के एशिया कप को हाईब्रिड मॉडल पर कराने के फैसले को 3 देशों ने नकार दिया है. इसके बाद से अब पाकिस्तान के हाथों से एशिया कप की मेजबानी छिनती हुई नजर आ रही है और सूत्रों की मानें तो श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी करने के लिए तैयार नजर आ रहा है. दरअसल एशिया कप को लेकर काफी समय से पीसीबी (PCB)और बीसीसीआई (BCCI) के बीच जंग जारी है. पाकिस्तान एक तरफ एशिया कप अपने देश में करना चाहता है तो वहीं भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहता है. इसका प्रमुख कारण पाकिस्तान में पनप रहा आतंकवाद और सुरक्षा व्यवस्था है.

तीन देशों ने हाईब्रिड मॉडल से किया इनकार

पाकिस्तान के हाईब्रिड मॉडल पर एशिया कप खेलने से तीन देश श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान मना कर चुके हैं. इनके बॉर्ड मेंबर्स ने एशिया कप खेलने से मना कर दिया है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बॉर्ड के हुकमरान नजम सेठी के पास केवल दो रास्ते ही बचते हैं. एक कि वो एशिया कप से बाहर हो जाए या दूसरा वो एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर करावाए.

WhatsApp Group Join Now

नजम पहले ही एशिया कप से हटने की कह चुके हैं बात

आपको बता दें कि न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर की मानें तो पहले सिर्फ भारत हाइब्रिड मॉडल पर एशिया कप नहीं खेलना चाहता था अब तीन और देश भी एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल पर खेलने के लिए मना कर चुके हैं. ऐसे में एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर ही होगा. नजम सेठी भी पहले ही कह चुके हैं कि, अगर हमें पूरा टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर कराने के लिए कहा जाता है तो हम टूर्नामेंट से हट जाएंगे.

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1665945073920659457?s=20

बीसीसीआई सचिव जय शाह पाकिस्तान में भारतीय टीम को भेजने से पहले ही मना कर चुके हैं. इसके बाद पीसीबी ने एशिया कप की मेजबानी के लिए एक हाइब्रिड मॉडल बनाया था जिसके तहत भारत के मैचों की मेजबानी अकेले दुबई में की जाएगी बाकी सारे मैच पाकिस्तान में ही होंगे. अब इस मॉडल से इतर श्रीलंका में एशिया कप होने की योजना बनाई जा रही है. अब तक इन सभी बातों का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story