Asia Cup 2023 का भविष्य तय करेगा आईपीएल का फाइनल, जय शाह AFG, SL और BAN के हेड साथ करेंगे मीटिंग

 
Asia Cup 2023 का भविष्य तय करेगा आईपीएल का फाइनल, जय शाह AFG, SL और BAN के हेड साथ करेंगे मीटिंग

एशिया कप (Asia Cup 2023) के आयोजन को लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच जंग काफी समय से जारी है. पाकिस्तान एक तरफ एशिया कप अपने देश में करना चाहता है तो वहीं भारत अपनी टीम को पाकिस्तान भेजना नहीं चाहता है. जिसका प्रमुख कारण पाकिस्तान में पनप रहा आतंकवाद और सुरक्षा व्यवस्था है. ऐसे में कई महीनों से एशिया कप को लेकर विवाद गहराया हुआ है. लेकिन अब इसका समाधान आईपीएल में मिल सकता है. दरअसल 28 मई को आईपीएल का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दिन ही बीसीसीआई श्रीलंका और अफगानिस्तान और बांग्लादेश के साथ मिलकर एशिया कप के भविष्य पर फैसला ले सकता है.

आपको बता दें कि आईपीएल के इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारत में अफगानिस्तान क्रिकेट, बांग्लादेश क्रिकेट और श्रीलंका क्रिकेट के अध्यक्ष आएंगे. इस दौरान बीसीसीसी सचिव और एसीसी चीफ जय शाह (Jay Shah) के साथ ये सभी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकाता में ये सबी एशिया कप कहां होगा और कैसा इसका शेड्यूल रहेगा. इस सबके बारे में बात करेंगे ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि एशिया कप कहां और कम होगा ये फाइनल हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1661621515581034496?s=20

दरअसल कई मीटिंग्स के बाद ये फैसला लिया गया है कि एशिया कप श्रीलंका में आयोजित कराया जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी ने एशिया कप 2023 को बॉयकॉट करने का फैसला लिया है. पाकिस्तान चाहता है कि उसकी शर्तों पर एशिया कप का आयोजन हो. पाकिस्तान को बात-चीत के लिए कई मौके दिए गए लेकिन उन्होंने अपनी मनामानी करनी चाही. इसके बाद अब जय शाह एशिया कप के पाकिस्थान से स्थानांतरित करवाना चाहते हैं.

भारत ने पाकिस्तान को इससे पहले हाईब्रेड मॉडल के तहल भारत के मैच पाकिस्तान से बाहर कराने के लिए कहा था. जिसमें भी पाकिस्तान को परेशानी हुई थी. अब हो सकता है कि पाकिस्तान के हाथों कुछ ना लगे. अगर एशिया कप पाकिस्तान में नहीं होता तो पाकिस्तान को भारी नकुसान उठाना पड़ सकता है. वहीं आईपीएल की एक फाइनलिस्ट टीम चेन्नई सुपर किंग्स तो तय है लेकिन दूसरी टीम क्वालीफायर 2 को जीतने वाली होगा. अब गुजरात टाइटंस या मुंबई इंडियंस कौन फाइनल खेलेगी ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story