Asia cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, बाबर-रिजवान में फिफ्टी पार्टनरशिप, पाक का स्कोर 100 रन पार

 
asia cup 2023


Asia cup 2023 : पाकिस्तान और नेपाल के बीच एशिया कप-2023 का पहला मैच मुल्तान के क्रिकेट स्टेडियम में हो रहा है. पाकिस्तान ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है. टीम ने 23 ओवर में दो विकेट के नुकसान के साथ 105 रन बना लिए हैं.  कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान क्रीज पर हैं.  दोनों में फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है. इमाम-उल-हक 5 रन बनाकर ही आउट हो गए, उन्हें नेपाली कप्तान रोहित पौडेल ने डायरेक्ट हिट पर रनआउट किया हैं. सबसे पहले फखर जमान 14 रन बनाकर आउट हुए, उन्हें करण केसी ने विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों कैच किया.

पाकिस्तान के गिरे दो विकेट 

पहला विकेट फखर जमान का 14 रन बनाकर गिरा, करण केसी ने विकेटकीपर आसिफ शेख के हाथों छठे ओवर की तीसरी बॉल पर कैच कराया. शायद वे एंगल बनाती गुड लेंथ बॉल को फ्रंट फुटपर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल हल्का एज लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई. दूसरा नंबर पर इमाम-उल-हक 5 रन बनाकर रनआउट हुए. वे बॉल को मिडऑफ की ओर खेलकर सिंगल लेना चाहते थे, रोहित ने अपनी दाईं ओर दौड़कर बॉल पकड़ी और नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो मारा, तब इमाम क्रीज से बाहर थे. ऐसे में वह आउट होकर चल दिए.

WhatsApp Group Join Now

पावरप्ले नेपाल के नाम

विकेट गवाकर लौटे पाकिस्तानी ओपनर्स मुकाबले का पहला पावरप्ले नेपाल के नाम रहा है. शुरुआती दस ओवर में ही पाकिस्तानी टीम ने 44 रन बनाने में ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. बता दे फखर जमान 14 और इमाम-उल-हक 5 रन बनाकर आउट हुए हैं.

पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी

 बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद,शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.

नेपाल की टीम के प्लेयर्स

रोहित पौडेल (कप्तान), करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी , गुलशन झाकुशल , भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, आरिफ शेख और सोमपाल कामी दीपेंद्र सिंह ऐरी.

यह भी पढ़ें : Asia cup 2023 : एशिया कप में पाकिस्तान ने जीता टॉस, फखर जमान ने चौका लगाकर खोला पाकिस्तान का खाता 

Tags

Share this story