Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका में 2 सितंबर को भारत के सामने होगा पाकिस्तान

 
Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, श्रीलंका में 2 सितंबर को भारत के सामने होगा पाकिस्तान

Asia Cup 2023 Schedule: एशिया कप 2023 के शेड्यूल (Asia Cup Schedule) का ऐलान कर दिया गया है. एशिया कप की शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 'हाइब्रिड मॉडल' के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा.एशिया कप में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है. इन टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुपों में बांटा गया है. इस टूर्नामेंट में फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. लीग स्टेज के मैच 30 अगस्त से सुपर होंगे और 5 सितंबर को खत्म हो जाएंगे. इसके बाद सुपर 4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से 15 सितंबर तक खेले जाएंगे. सुपर 4 की दो विजेता टीमों के बीच 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

भारत की टीम को लीग स्टेज में दो मैच खेलने हैं. पहला मैच भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ श्रीलंका कैंडी में खेलेगी. तो वहीं दूसरा मैच नेपाल के साथ 4 सितंबर को फिर से नेपाल के कैंडी में खेलेगी. पाकिस्तान के मुल्तान पर 1 और लाहौर में 3 मुकबलों समेत कुल 4 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके बाद फाइनल समेत बाकी सारे मैच श्रीलंका के कोलंबो में 6 और कैंडी में 3 मैच खेले जाने वाले हैं. ये सभी मैच 50-50 (वनडे) ओवर फॉर्मेट में खेले जाएंगे और पाकिस्तान के समय के अनुसार दोपहर 1 बजे शुरू होंगे.

WhatsApp Group Join Now

पाकिस्तान में 15 साल बाद एशिया का आयोजन होने वाला है. लीग स्टेज के मैच खेत्म होने के बाद ग्रुप A की नंबर वन टीम A1 और नंबर टू टीम A2 कहलाएगी. तो वहीं ग्रुप B की नंबर 1 टीम B1 और दूसरे नंबर की टीम B2 कहलाएगी. इसके बाद ये सभी 4 टीमें सुपर 4 में फाइनल में जगह बनाने के लिए खेलती हुई नजर आएंगी.

 लीग मैच

30 अगस्त - पाकिस्तान बनाम नेपाल - मुल्तान
31 अगस्त - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - कैंडी
2 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत - कैंडी
3 सितंबर - बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान -लाहौर
4 सितंबर - भारत बनाम नेपाल -कैंडी
5 सितंबर - अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका - लाहौर

 सुपर-4 राउंड

6 सितंबर - A1 बनाम B2 - लाहौर
9 सितंबर - B1 बनाम B2 - कोलंबो
10 सितंबर - A1 बनाम A2 - कोलंबो
12 सितंबर - A2 बनाम B1 - कोलंबो
14 सितंबर - A1 बनाम B1 - कोलंबो
15 सितंबर - A2 बनाम B2 -कोलंबो

 फाइनल

17 सितंबर - सुपर 4 की नंबर1 बनाम नबंर 2 - कोलंबो

जय शाह ने ट्विट कर जारी किया शेड्यूल

एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान जय शाह ने एक ट्विट कर किया. उन्होंने अपने आधिकारिक अकाउंट से एक पोस्ट कर एशिया कप के शेड्यूल की पूरी जानकारी शेयर की है. उन्होंने लिखा, ''मुझे बहुप्रतीक्षित पुरुष वनडे एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है. आइए क्रिकेट के जश्न में शामिल हों और आनंद लें"

https://twitter.com/JayShah/status/1681658142633910279?s=20

Asia Cup 2023 ग्रुप - एशिया कप में 2 ग्रुप हैं

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, नेपाल

ग्रुप बी - श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान

Asia Cup 2023 Schedule

स्टार्ट – 30 अगस्त

फाइनल – 17 सितंबर

श्रीलंका में – 9 मैच

पाकिस्तान में – 4 मैच

ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी

Tags

Share this story