Asia Cup 2023: भारत के ये 2 खतरनाक बल्लेबाज हो सकते हैं एशिया कप से बाहर, जानें क्या है इसकी वजह

Asia Cup 2023: एशिया कप का आगाज पाकिस्ता-श्रीलंका में 31 अगस्त से 17 सितंबर तक होने वाला है. इसके बाद भारत में अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी खेला जाएगा. भारतीय टीम इस दोनों टूर्नामेंट को जीतना चाहेगी लेकिन उसके कई मैच विनिंग खिलाड़ी चोटिल होने के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं. ये खिलाड़ी टीम में वापसी की लिए और अपनी फिटनेस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं लेकिन भारत के लिए अब तक कोई खुशी वाली खबर नहीं आई है. भारत के चोटिल खिलाड़ियों में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे बड़े नाम शामिल है, जिसमें से अब श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है.
अय्यर के अभी भी है पीठ में दर्द
अय्यर को ऑस्टेलिया के खिलाफ 2023 की शुरुआत में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीठ में चोट लगी थी, जिसके बाद से ही अय्यर टीम से बाहर हो गए थे और फिर उनकी अप्रैल में लंदन में सर्जरी हुई. अब अय्यर बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब के प्रोसेस से गुजर रहे है. सामने आ रहीं कुछ मीडिया रिपोर्टंस के मानें तो अय्यर की पीठ में अभी भी परेशानी है और उनकी पीठ में अभी भी दर्द हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक एनसीए में अय्यर ने अपने बैक पैन के लिए इंजेक्शन लिया था. ऐसे में अय्यर का एशिया कप और वर्ल्ड कप खेलना मुश्किल लग रहा है.
फिटनेस के जूझ रहे हैं राहुल
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को आईपीएल 2023 में फील्डिंग करते हुए दाहिनी जांघ में चोट लगी थी. इसके बाद राहुल को आईपीएल के साथ-साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर होना पड़ा था. राहुल की सर्जरी हुई और अब वो एनसीए में अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. राहुल को ट्रेनर की देखरेख में स्लो रनिंग और साइड रन ड्रिल भी करते हुए देखा गया है. लेकिन राहुल पूरी तरह फिट नहीं लग रहे हैं उन्होंने बल्लेबाजी का अभ्यास तक शुरू नहीं किया है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वो एशिया कप से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी