Asia Cup 2023: एशिया कप में रिकार्ड कायम हैं श्रीलंका की जीत का वर्चस्व
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने गुरुवार एशिया कप 2023 में बारिश से प्रभावित सुपर-4 स्टेज के बेहद रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को DLS के तहत दो विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. पाकिस्तान से मिले 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने मेंडिस की 87 गेंदों में 8 चौकों और 1 छक्के से 91 रन की पारी और समरविक्रम के साथ उनकी तीसरे विकेट की 100 रन की पाटर्नशिप से आखिरी गेंद पर आठ विकेट पर 252 रन बनाकर जीत दर्ज की. श्रीलंका ने जीत के साथ कई रिकॉर्ड कायम किए और जिससे साबित होता हैं कि वह इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम क्यों हैं.
श्रीलंका का रिकॉर्ड
श्रीलंका ने गुरुवार को हुए मैच में 252 रन का स्कोर चेज किया. यह उसका वनडे एशिया कप का तीसरा सबसे बड़ा चेज है. उन्होंने साल 2014 में भारत के खिलाफ 265 रन चेज किए थे जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ चेज है. वहीं इसी साल उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 261 रन चेज किया था. यह श्रीलंका की रोमांचक जीत एशिया कप की तीसरी करीबी जीत है. अब से पहले साल 2014 में श्रीलंका ने भारत के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत ने 2014 में आखिरी गेंद पर जाकर पाकिस्तान को एक विकेट से मात दी थी.
लगातार 12वीं बार फाइनल में श्रीलंका
इस जीत के साथ श्रीलंका 12वीं बार लगातार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा है. श्रीलंका की टीम ज्यादा बार एशिया कप का फाइनल खेलने वाली टीम है. जिसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है जो अब तक 10 बार फाइनल में पहुंचा है. पाकिस्तान 5 और बांग्लादेश 3 बार एशिया कप फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रहा है. एशिया कप में यह दूसरा मौका है जब कोई टीम आखिरी गेंद पर जाकर मैच जीती है. साल 2018 में ऐसा ही हुआ था जब भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी गेंद पर मुकाबला जीता था.
यह भी पढ़ें: Neck Guards for Aussie Players: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए नेकगार्ड पहनना अनिवार्य