Asia Cup 2023 Final: मियां भाई ने श्रीलंका के खिलाफ बरपाया कहर, दिल्ली पुलिस का ट्वीट वायरल
Asia Cup 2023 Final: एशिया कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तूफ़ानी गेंदबाजी देखकर हर कोई हैरान है. भारतीय टीम में सिराज मिया भाई के नाम से मशहूर हैं. इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की और श्रीलंका को 50 रन पर ऑल आउट कर दिया. उन्होंने 7 ओवर में 21 रन देकर छह विकेट चटकाए. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है.
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर लिखा ' आज सिराज का स्पीड चालान नहीं कटेगा' दिल्ली पुलिस के द्वारा किया यह मजाकिया ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐतिहासिक गेंदबाजी के करते हुए सिराज ने एक ही ओवर में पथुम निसंका, सदीरा समरविक्रमा, चरित असलंका और धनंजय डिसिल्वा को पवेलियन किया. वे भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में एक ही ओवर में चार विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज हैं.
उनके इस बेस्ट प्रदर्शन की मदद से भारत ने फ़ाइनल मैच को 10 विकेट के बड़े अंतर से जीत लिया. इस जीत के साथ भारत का 8वीं बार एशिया कप का चैम्पियन पर कब्ज़ा हो गया है. अब से पहले भारत ने 1984, 1988, 1990, 1991, 1995, 2010, 2016 और 2018 में खिताब जीता था. भारत ने यह टूर्नामेंट 7 बार वनडे और एक बार टी20 में जीता है.
इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और दुशान हेमंथा ने दो अंकों का आंकड़ा छुआ. बाकी कोई बल्लेबाज 10 रन भी नहीं बना पाया.