Asia cup 2023 : एशिया कप की शुरूआत से पहले हेड कोच द्रविड़ का बड़ा बयान कहा - केएल राहुल पूरी तरह फिट नहीं

 
asia rahul darvid

Asia cup 2023: एशिया कप का आगाज़ होने में अब मात्र कुछ घंटों का समय शेष रह गया है. कल यानी 30 अगस्त से एशिया कप के मैचों की शुरूआत हो जाएंगी. इसी को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज मैच नहीं खेल पाएंगे. ग्रुप स्टेज में भारत को दो मैच खेलने प्रस्तावित है. पहला मैच 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ तो दूसरा 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ  होगा. केएल राहुल फ़िलहाल बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही रहेंगे. एशिया कप सुपर -4 स्टेज से पहले 4 सितंबर को टीम में वापसी से पहले उनका फिर से चैकअप किया जाएगा . अगर वे उसमें फीट पाएं जाते हैं तो उनको आगे होने वाले मुकाबले में खेलने का मौका दिया जाएगा.  बता दें केएल राहुल एशिया कप में खेलने के लिए चुने गए 17 खिलाड़ियों के समूह का हिस्सा हैं. 

दो मैच नहीं खेल पाएंगे राहुल : द्रविड़

भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया को ब्रीफ़ करते हुए कहा कि हमारे दृष्टिकोण से केएल राहुल केवल दो गेम मिस करेंगे. वे अच्छा खेल रहे हैं , वे ठीक हैं यह उनके ( केएल राहुल ) साथ थोड़ा सतर्क रुख है क्योंकि हम विश्व कप की ओर बढ़ रहे हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह केवल दो मैच ही खेलने से चूकेंगे. हमारी टीम के केएल राहुल और श्रेयस अय्यर दोनों अनुभवी खिलाड़ी हैं.

WhatsApp Group Join Now


द्रविड़ ने कहा कि वे फिलहाल टीम में नंबर 4 और 5 के लिए खिलाड़ियों की तलाश नहीं कर रहे हैं. उनके पास लंबे समय से उन पदों के लिए पहले से ही खिलाड़ी थे. लेकिन दुर्भाग्य से कुछ समय पूर्व ही केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत, जो इस टूर्नामेंट का हिस्सा थे , वे चोटिल हो गए. हालाकि हमारे पास अभी तीन में से दो खिलाड़ी हैं जो अब खेल सकते हैं.

राहुल के लिए इतना अहम होने की

वजह ये भी है कि राहुल विकेट कीपिंग करते हैं और किसी भी परिस्थिति में टॉप बैटिंग करने में सक्षम बल्लेबाज हैं . उन्होंने कई बार टीम के लिए ओपनिंग  की है , लेकिन चयनकर्ता अब उन्हें नंबर -5 पर खिलाना चाहते हैं और वह किसी भी पोजिशन पर खेलने की क्षमता रखते हैं.

भारत का 2 सितंबर को पहला मुक़ाबला पाकिस्तान से

भारतीय टीम इंडिया एशिया कप के लिए 30 अगस्त को बेंगलुरु से कोलंबो के लिए रवानगी ले सकती है. बता दें एशिया कप में भारत का पहला मुक़ाबला 2 सितंबर को कैंडी में पाकिस्तान के के साथ खेला जाएगा

यह भी पढे़ं : National Sports Day: आज देश मना रहा हैं "राष्ट्रीय खेल दिवस", जानिए हर साल 29 अगस्त को मनाने के पीछे की खास वजह

Tags

Share this story