Asia Cup: जानिए भारत-पाक मैच से जुड़े वो किस्से जिनमें मैदान पर ही लड़ पड़े ये बड़े-बड़े सूरमा

 
Asia Cup: जानिए भारत-पाक मैच से जुड़े वो किस्से जिनमें मैदान पर ही लड़ पड़े ये बड़े-बड़े सूरमा

Asia Cup: एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2022) का आयोजन 27 अगस्त से यूएई में होने वाला है. जिसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप में भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान के साथ होने वाला है. आज इसलिए हम इस मैच के शुरू होने से पहले आपको पाकिस्तान और इंडिया के खिलाड़ियों के बीच हुए कुछ ऐसे बुहचर्चित विवादों के बारे में बताने वाले हैं जिनको आज भी याद किया जाता है.

गौतम गंभीर और अफरीदी

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2007 में जब वनडे सीरीज खेली गई. तब 5 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबला में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शाहिद अफरीदी आपस में भिड़ गए. इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर गाली गलौच हुई थी. ये झड़प तब हुई जब गंभीर, शाहिद की गेंद पर सिंगल के लिए दौड़ रहे थे. इस बीच दोनों की टक्कर हुई और गंभीर को लगा कि अफरीदी ने जानबूझकर ऐसा किया है. उसके बाद दोनों में बहस होने लगी और मैदान पर ही जमकर फाइट देखने को मिली.

WhatsApp Group Join Now
Asia Cup: जानिए भारत-पाक मैच से जुड़े वो किस्से जिनमें मैदान पर ही लड़ पड़े ये बड़े-बड़े सूरमा

सहवाग और शोएब अख्‍तर

भारतीय टीम के सलामी विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) और पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज के बीच 2023 में हुए एक मैच के दौरान जबरदस्त लड़ाई मैदान के बीचों-बीच देखने को मिली थी. दरअसल शोएब अख्‍तर वीरेंद्र सहवाग को एक के बाद एक बाउंसर फेंकीं. जिससे की सहवाग शॉट खेलें और कैच आउट हो जाएं. सहवाग अख्‍तर इरीटेट होकर बोले हिम्मत है तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर सचिन को बाउंसर डालो. इसके बाद सचिन ने शोएब की बाउंसर पर छक्‍के जड़ दिया. जिसके बाद सहवाग शोएब से बोले बाप बाप होता है और बेटा बेटा होता है. ये किस्सा आज तक काफी फेमस है.

Asia Cup: जानिए भारत-पाक मैच से जुड़े वो किस्से जिनमें मैदान पर ही लड़ पड़े ये बड़े-बड़े सूरमा

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक रहते हैं ऐसे में भारत पाकिस्तान के बीच अब फैंस को मैच होते हुए नहीं दिखाई देते हैं. इन दोनों टीमों के बीच अब सीरीज नहीं खेली जाती. जिसकी वजह भारत पाकिस्तान के बीच रिश्तों में पैदा हुई कड़बाहट है. लेकिन 2008 से पहले ऐसा नहीं हुआ करता था.

Asia Cup

Asia Cup: जानिए भारत-पाक मैच से जुड़े वो किस्से जिनमें मैदान पर ही लड़ पड़े ये बड़े-बड़े सूरमा
credit : asiancricket.org

तब दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ में मैच भी खिलते थे और मैच के दौरान मैदान पर जोरदार गदर भी काटते थे. लेकिन 2008 में जब पाकिस्तान में श्रीलंका की टीम पर हमला हुआ तब से वहां कोई टीम मैच खेलना पसंद नहीं करते ही. इस हमले में श्रीलंका के प्लेयर और कोच भी घायल हुए थे. उन्हें गोली लगी थी. तबसे भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई सीरीज नहीं खेली है. अब ये दोनों टीमें आईसीसी के बड़े-बड़े इवेंट में एक्का दूक्का मैच में ही खेलती हुई नजर आतीं हैं.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2022: एशिया कप का जानें पूरा इतिहास, साथ ही देखें किसने कितनी बार जीता ताज

Tags

Share this story