Asia Cup Viral Video: हार्दिक पांड्या ने इस दिग्गज को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कही ये दिल छू लेने वाली बात, आप भी सुनें..

  
Asia Cup Viral Video: हार्दिक पांड्या ने इस दिग्गज को अपनी सफलता का श्रेय देते हुए कही ये दिल छू लेने वाली बात, आप भी सुनें..

Asia Cup Viral Video: इंडियन टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से हाल ही सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटकते हुए बल्ले से आतिशी 33 रन बनाकर टीम को मैच जिताया था. जिसका गिफ्ट उन्हें आईसीसी (ICC) की ओर से जारी की गई ताजा टी20 रैंकिगं में मिला है. हार्दिक इस वक्त दुनिंया के बेस्ट ऑराउंडर्स की सूची में नंबर 5 पर पहुंच चुके हैं.

इसी बीच पाकिस्तान मैच में जीत दिलाने के बाद हार्दिक ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने अपने आडियन और भारत के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बारे में बात की है. इस इंटरव्यू का एक क्लिप स्टार स्पोर्टस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट किया है.

इस इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या ने कहा कि, 4 साल पहले तक मुझे खुद को नहीं पता था, लेकिन मेरे अंदर वह हमेशा से रहा की मैं कैसे बेहतर हो सकता हूं. और मेरे इस विकास में जिस इंसान ने बड़ा रोल निभाया है वह माही भाई हैं. जब भी मुझे जररूत होती वह मेरे साथ होते. मुझे लगता था कि मैं उनसे बहुत कुछ पूछता हूं. लेकिन जब भी मुझे मौक़ा मिलता था मैं उन्हें बहुत ध्यान से देखता था और खेल के बारे में बहुत कुछ सीखता था. जिस तरह का उनकी मानसिकता और ज्ञान था मैं वह सभी ग्रहण करता था और कहीं न कहीं वह मेरे व्यक्तित्व में भी झलकता है.

Asia Cup Viral Video

https://twitter.com/StarSportsIndia/status/1564860204205965316?s=20&t=UR5jN6to4T0BHt49Icyffw

भारतीय टीम एशिया कप 2022 के चौथे मैच में हांगकांग को पछाड़ने मैदान पर उतरेगी. भारत-हांगकांग  से ये मैच जीत कर सुपर 4 में जगह बनाना चाहेगी. ये मैच बुधवार यानी 31 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) में भारतीय समय अनुसार शाम 7: 30 बजे खेला जाएगा. तो आइए इस मैच से पहले हम आफको पिच और मौसम के हाल के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी