Asia Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच में ही रिजर्व-डे क्यों, बाकी के लिए रिजर्व नहीं रखने पर श्रीलंका और बांग्लादेश के कोच नाराज
Asia Cup 2023 : एशिया कप सुपर -4 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए ' रिजर्व डे ' की घोषणा कर दी गई हैं. एशिया कप फाइनल के अलावा केवल इसी मैच में रिजर्व डे की रखा गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रिजर्व डे की घोषणा करते हुए फैंस को सलाह दी है कि वे बारिश की स्थिति में अपनी टिकट को संभाल कर रखें. 10 सितंबर को होने वाले मैच में बारिश की आशंका 90 % है. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 2 सितंबर को हुआ था , जिसमें बारिश की वजह से केवल एक ही पारी का खेल हो पाया था.
बाकी के सुपर-4 मैच के लिए नही रखा रिजर्व डे
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ही रिजर्व डे रखा गया हैं. बाकी किसी सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे नहीं है अगर किसी और मैच में बारिश होती है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा. भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा एशिया कप फाइनल के लिए भी रिजर्व-डे रखा गया है.
पीसीबी के प्रस्ताव को मिली स्वीकृति
इसके बाद सुपर -4 के इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे की सुविधा की गई है. हालांकि , अधिकारियों की कोशिश रहेगी की वे मैच शेड्यूल के दिन पर ही पूरा करवाएं. अगर शेड्यूल के दिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं होता तो अगले दिन 11 सितंबर को मैच सामान्य परिस्थिति से शुरू होगा, जैसा वो 10 सितंबर को था. ग्रुप स्टेज में भारत के नेपाल के खिलाफ मुकाबले में ओवर की कटौती की गई थी. पीसीबी द्वारा रिजर्व डे रखने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया गया , जिसे एसीसी द्वारा स्वीकृत कर लिया गया . सुपर -4 के इस मैच के लिए भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़ गए हैं. उन्होंने टीम के साथ कोलंबो में प्रैक्टिस शुरू कर दी है .
श्रीलंका के कोच बोले- हम हैरान हैं
श्रीलंकाई कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा- कि पहले थोड़ा आश्चर्य हुआ, हम इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं, इसलिए हम इस बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं. मुझे केवल इतनी परेशानी है कि अगर रिजर्व-डे टीम को पॉइंट्स दिलाता है, तो इससे टेबल में हमारा स्थान प्रभावित भी होगा. हालांकि अब जो फैसला हुआ है, उसको लेकर हम कुछ कर नहीं सकते.
बांग्लादेश कोच ने कहा- हमें भी रिजर्व-डे मिले
बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने कहा है कि मैंने अभी तक बीच टूर्नामेंट में नियम बदलते हुए नहीं देखा हैं, ये ठीक नहीं है. हम चाहते थे कि हमें भी एक रिजर्व-डे मिले. इस पर मैं ज्यादा कमेंट नहीं करूंगा, क्योंकि अब फैसला हो चुका हैं.
यह भी पढे़ं: World Cup Ticket Booking: BCCI रिलीज करेगा 4 लाख टिकट, फैंस की नाराजगी के बाद लिया फैसला