Asian Games 2023: एशियन गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी आज, यहां देखे फ्री लाइव

Asian Games 2023: एशियाई खेलों का आज अंतिम दिन है. चीन के हांग्जो में हो रहे 19 वें एशियन गेम्स का रविवार को एक भव्य समारोह के साथ समापन किया जाएगा. एशियाई खेलों की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 5.30 बजे शुरू होगी. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण भारत में भी उपलब्ध होगा.
बता दें कि भारत ने पहली बार एशियन गेम्स में शतक लगाते हुए 107 मेडल्स अपने नाम किए हैं. इनमें 28 गोल्ड मेडल, 38 सिल्वर और 41 कांस्य पदक शामिल हैं. इससे पहले साल 2018 में भारत ने अपने नाम 70 पदक हासिल किए थे.
क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन आज
एशियन गेम्स 2023 का समापन समारोह लगभग डेढ़ घंटे चलने वाला है. इसमें तकनीक के साथ-साथ संस्कृति के माध्यम से चीन के विकास को प्रदर्शित किया जाएगा. समापन के दौरान हांगझोऊ ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम का फर्श हजारों चमकदार बिंदुओं के साथ स्क्रीन में परिवर्तन हो जाएगा और इस पर खेलों के मुख्य मोमेंट्स को दिखाया जाएगा.
यहां देखें सीधा लाइव
एशियन गेम्स 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी भारतीय समय के अनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगी. इवेंट का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2, सोनी स्पोर्ट्स टेन 2 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3, सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी पर किया जाएगा. इसके अलावा समारोह का सीधा टेलीकास्ट SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: रद्द हुए मैच में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने ऐसे जीता गोल्ड, वजह जान हो जाएंगे हैरान