Asian Games 2023: एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ी मचाएंगे धमाल

 
Asian Games
Asian Games 2023: एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों की कोशिश एशियाई खेलों में कमाल करने की होगी. भारतीय खिलाड़ियों ने साल 2018 में एशियाई प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था लेकिन इस बार भारतीय दल की कोशिश नई ऊंचाइयों को छूने की होगी. एशियाई खेल 2023 की मुख्य रूप से शुरुआत 23 सितंबर को चीन के हांगझू में होगी और 8 अक्तूबर तक जारी रहेगी. एशियाई खेलों के 19वें संस्करण में 655 सदस्यीय भारतीय टीम 61 में से 41 प्रतियोगिताओं में भाग लेगी. सभी अलग-अलग खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन 56 स्थानों पर किया जाएगा, जिसमें 481 स्वर्ण पदकों (Gold Mendal) के लिए खिलाड़ी जोर लगाएंगे.
एशियाई खेलों की औपचारिक शुरुआत 23 सितंबर को शुरू होंगी, हालांकि कई खेल इससे पहले ही शुरू हो जाएंगे. जिसमें क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल और बीच वॉलीबॉल जैसे खेल 19 सितंबर से शुरू होंगे. क्रिकेट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

क्रिकेट

​​​​​पहला मैच: 21 सितंबर - भारत महिला टीम 

किक्रेटर ऋतुराज गायकवाड़ और हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में मेंस और वुमन्स क्रिकेट टीमें इस प्रतियोगिता में अपनी शुरुआत करेंगी. महिला टीम अपने अभियान की शुरूआत 21 सितंबर को शुरू करेगी और फाइनल 25 सितंबर को होगा. इसके बाद मेंस क्रिकेट टीमें 27 सितंबर से अपने मुकाबले की शुरुआत करेगी और खिताबी फाइनल भिड़ंत 7 अक्तूबर को होगी. भारतीय पुरुष टीम अपना पहला मैच 3अक्तूबर को खेलेगी.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप. 
स्टैंडबाय खिलाड़ी: दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन, यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर.
WhatsApp Group Join Now

महिला क्रिकेट टीम का स्क्वाड 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), देविका वैद्य, टिटस साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी और पूजा वस्त्राकर. 
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हरलीन देओल, साइका इशाक, काशवी गौतम, स्नेह राणा.

फुटबॉल 

पुरुष टीम : भारत बनाम चीन (19 सितंबर, शाम 5 बजे) और भारत बनाम बांग्लादेश (21 सितंबर, दोपहर 1:30 बजे)महिला टीम : भारत बनाम चीनी ताइपे (शाम 5 बजे)
भारतीय पुरुष टीम का नेतृत्व सुनील छेत्री करेंगे. हालांकि पुरुष टीम से कई शीर्ष खिलाड़ी गायब हैं.

Tags

Share this story