Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने रचा इतिहास, महिला कबड्डी टीम ने दिलाया 100वां मेडल 

 
Asian Games 2023

Asian Games 2023: एशियन गेम्‍स 2023 में भारत ने शनिवार को मेडलों का शतक लगा दिया है. 100वां पदक भारतीय महिला कबड्डी टीम ने फाइनल में चीनी ताइपे को करीबी मुकाबले में हराकर जीता है. इस गोल्‍ड के साथ ही भारत के पास अब 25 स्वर्ण पदक हो गए हैं. वहीं, महिला कंपाउंड व्यक्तिगत तौर पर तीरंदाजी में ज्योति सुरेखा ने गोल्‍ड मेडल तो अदिति स्वामी सिल्‍वर मेडल जीता है.

एशियन गेम्स 2023 में भारत अपने 100 पदकों के टारगेट तक पहुंच चुका है. विमेंस कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को फाइनल में 26-24 से शिकस्त देकर भारत की झोली में 100वां पदक डाला है. भारतीय महिला टीम ने हाफ टाइम तक 14-9 की बढ़त बनाकर रखी थी, लेकिन इसके बाद चीनी ताइपे ने भी दमदार वापसी की, हालाँकि अंत में भारत ने मुकाबला अपने नाम कर लिया.

WhatsApp Group Join Now

भारत का यह 25वां गोल्ड है. इसके साथ ही आज भी भारत को कई पदकों जीतने की उम्‍मीद है. इस बार भारत के पदकों का आंकड़ा 110 पार जा सकता है.

एशियाई मेडलिस्ट से मिलेंगे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाड में जीते सभी खिलाड़ियों से 10 अक्टूबर को मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लिखा-एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि ! भारत के लोग इस बात से खुश हैं कि हम 100 पदकों तक पहुंच गए हैं.

मैं सभी एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं. हर एक प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 अक्टूबर को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.

Tags

Share this story