Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने की धमाकेदार शुरूआत, रोइंग में 3 और शूटिंग में 2 मेडल जीते

 
asian games 2023

Asian Games 2023: चीन के हांगझोऊ में हो रहे एशियन गेम्स में रविवार को भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की. भारतीय टीम ने इवेंट के शुरू में ही तीन सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल पांच मेडल जीत लिए हैं. वहीं एशियाड महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम ने फाइनल में जगह बना ली हैं.

सेमीफाइनल का दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज खेला जाना है. दोनों में से विजेता जीतने वाली टीम के साथ 25 सितंबर को भारतीय टीम फाइनल खेलेगी. अब फाइनल में जीतने या हारने के बाद भी भारतीय टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है.

पहला मेडल लाइट वेट डबल्स स्कल में मिला

रविवार को टीम इवेंट में भारत को मेडल रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने दिलवाया. उन्होंने फाइनल में 6:28.18 समय लेकर सिल्वर मेडल जीत लिया.

WhatsApp Group Join Now

दूसरा मेडल शूटिंग में मिला

भारत को दूसरा मेडल 10 मीटर एयर राइफल में महिला टीम ने दिलाया. रमिता, आशी चौकसी और मेहुली घोष ने सिल्वर मेडल जीता. तीनों ने 1880.0 का टीम स्कोर हासिल प्राप्त किया. जिसमें रमिता ने 631.9 पॉइंट हासिल किया. जबकि मेहुली ने 630.8 का स्कोर किए. जबकि आशी ने 623.3 अंक बटोरे.

तीसरा मेडल पेयर इवेंट में

भारतीय टीम को तीसरा मेडल रोइंग के पेयर इवेंट में बाबूलाल यादव और लेखराम ने जीत दिलाकर दिलाया. भारतीय साझेदार जोड़ी ने 6:50:41 के समय के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया.

चौथा मेडल रोइंग-8 इवेंट में मिला

वहीं भारत को चौथा मेडल रोइंग-8 इवेंट में मिला. रोइंग-8 में नीरज, जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार, नरेश कलवानिया, नीतिश कुमार, चरणजीत सिंह, आशीष और धनंजय उत्तम पांडे ने भारत को सिल्वर दिलाया.

हॉकी में पुरुष टीम ने 16 गोल से जीता

भारतीय हॉकी पुरुष टीम ने एशियन गेम्स में जीत के साथ शानदार शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया.

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह साझेदार रहे

अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह 2017 से एक साथ लाइटवेट डबल स्कल्स इवेंट में साझेदार कर रहे हैं. इन्होनें आर्मी जॉइन करने के बाद रोइंग खेल के बारे में जाना. अर्जुन लाल जाट जयपुर के शाहपुरा गांव में नया बास के रहने वाले हैं. 

रोइंग 1982 से एशियन गेम्स में 

रोइंग को साल 1982 नई दिल्ली एशियन गेम्स से शामिल किया गया है. पहले शुरुआत में सिंगल स्कल को शामिल किया गया था. फिर 1990 सियोल एशियाई गेम्स से डबल्स स्कल को शामिल किया. अभी भारत को इसमें एक भी मेडल नहीं मिला हैं. जबकि सिंगल स्कल में भारत को 3 मेडल मिले थे. जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.

यह भी पढे़ं: Asian Games: भारतीय महिला क्रिकेट टीम एशियाड के फाइनल में पहुँची, पाक-श्रीलंका के विजेता से सामना होगा

Tags

Share this story