Asian Games 2023: एशियाड के 13वें दिन भारत ने हॉकी में गोल्ड सहित जीते 9 मेडल, कुल संख्या 95 पहुंची

 
asian games 2023

Asian Games 2023: चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत ने फ़ाइनल मुक़ाबले में गत चैम्पियन जापान को 5-1 के बड़े अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ भारत ने हॉकी में नौ साल बाद इन खेलों में गोल्ड मेडल हासिल किया है. पिछली बार एशियाई खेलों में भारत ने 2014 एशियाई खेलों में गोल्ड जीता था.

भारतीय हॉकी टीम ने इस जीत के साथ पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालिफाई भी कर लिया है, भारत ने आज 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 9 मेडल जीते है. कुल मेडल संख्या 95 हो गई है.

एशियन में आज भारत का प्रदर्शन

बैडमिंटन

मेंस डबल्स में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है. दोनों ने मलेशिया के पेयर को सीधे गेम में 2-0 से हाराया. स्कोरलाइन 17-21, 17-22 रही.

WhatsApp Group Join Now

रेसलिंग : बजरंग पूनिया हारे

भारत से बिना ट्रायल के एशियाड के लिए क्वालिफाई करने वाले रेसलर बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल मैच में जापान के यामागुची के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में 10-0 से हार गए।​​​.

कबड्‌डी: मेस और विमेंस टीम फाइनल में 

कबड्‌डी में विमेंस टीम सेमीफाइनल में नेपाल को 61-17 से हराकर फाइनल में पहुंच गई है. फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. मेंस टीम ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 61-14 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई. भारतीय मेंस टीम का मुकाबला ईरान से होगा. एशियाड 2018 के फाइनल में ईरान ने भारत को हरा कर गोल्ड जीता था.

इन खेलों में भारत के मेडल पक्के

क्रिकेट- 1 मेडल भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में क्रिकेट में एक मेडल आना तय है.

कबड्डी- 2 मेडल भारतीय मेंस और विमेंस दोनों टीमें कबड्डी के फाइनल में पहुंच चुकी हैं. वहां से दो मेडल पक्के हैं.

आर्चरी- 3 मेडल कंपाउंड मेंस इंडिविजुअल के फाइनल में दोनों खिलाड़ी भारत के हैं, ऐसे में गोल्ड और सिल्वर दोनों भारत के पास आएंगे. कंपाउंड विमेंस इंडिविजुअल फाइनल में भारत की ज्योति सुरेखा कंपीट करेंगी. यहां भी भारत का एक मेडल पक्का है.

बैडमिंटन- 1 मेडल मेंस डबल्स के फाइनल में पहुंचकर भारत अपना मेडल पक्का कर चुका है. भारत के सात्विक-चिराग की जोड़ी कल फाइनल मुकाबला खेलेंगी.

मेडल की संख्या 100 के करीब

भारत अब 100 मेडल का आंकड़ा छूने को तैयार है. आज 9 मेडल जीतने के बाद भारत की पदक संख्या 95 हो गई है. इसके साथ ही आज भारत ने 4 खेलों में अपने 7 मेडल पक्के कर लिए हैं. इस हिसाब से भारत 100 मेडल जीतने के करीब है.

यह भी पढे़ं:World Cup 2023: जानें टीवी-मोबाइल सहित रेडियो पर कैसे-कहां सुनें और देखें सभी मैचों का लाइव प्रसारण

Tags

Share this story