AUS vs AFG: ये क्या शॉट है भाई.. चतुर बनने चला था बल्लेबाज, गेंदबाज ने उखाड़ दिया स्टंप, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

 
AUS vs AFG: ये क्या शॉट है भाई.. चतुर बनने चला था बल्लेबाज, गेंदबाज ने उखाड़ दिया स्टंप, देखें ये हैरतअंगेज वीडियो

AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) की टीमें टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 world Cup) के 38वें मैच में एडिलेड ओवल में दो-दो हाथ कर रहीं हैं. ये मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए करो या मरो वाला मैच है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीतना जरूरी है अगर उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो. इस मैच में अफगानिस्ता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में 86 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 86/4

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच नहीं खेले. उनकी जगह कैमरून ग्रीन और डेविड वॉर्नर (david Warner) ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरूआत करने आए. ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका कैमरून ग्रीन के रूप में पारी के तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर लग गया. कैमरून 3 रन बनाकर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. इस मैच में जब वॉर्नर 25 रन के स्कोर पर पहुंचे तो उनकी उनकी चालाकी बहुत भारी पड़ गई. वॉर्नर पारी के छठवें ओवर की पहली गेंद पर बांए हाथ से घुमकर दाएं हाथ के बल्लेबाज बनकर शॉट खेलने गए और गेंद ने उनके स्टंप को तोड़ गिल्लियां हवा में उड़ा दी. वॉर्नर को नवीन उल हक़ ने बोल्ड किया. वॉर्नर 18 गेंदों में 5 चौकों के साथ 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

इसके बाद क्रीज पर आए स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर नवीन उल हक़ का दूसरा शिकार बने. नवीन उल हक़ ने स्टीव स्मिथ को एलबीड्ब्ल्यू आउट किया. स्मिथ के बाद मिचेल मार्श 30 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 45 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें मुजीब उर रहमना ने आउट किया. ताजा खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रीज पर ग्लेन मैक्सवेल 13 और मार्कस स्टोइनिस 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

https://twitter.com/ICC/status/1588449713740779524?s=20&t=l1qSu6ZiKMbcLhPgKw4YnA

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अफगानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर)
उस्मान घानी
इब्राहिम जादरान
गुलबदीन नायब
दविश रसूली
नजीबुल्लाह जादरान
मोहम्मद नबी (कप्तान)
राशिद खान
मुजीब उर रहमान
नवीन उल हक़
फजहलहक़ फ़ारूक़ी

ऑस्ट्रेलिया

कैमरून ग्रीन
डेविड वार्नर
मिचेल मार्श
स्टीवन स्मिथ
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
मैथ्यू वेड (विकेट कीपर और कप्तान)
पेट कमिंस
केन रिचर्डसन
एडाम जाम्पा
जोश हेजलवुड

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story