IND vs AUS: भारतीय टीम को फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ अपनी सरजमीं पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है. इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को भारत के लिए जीतना बेहद ज़रूरी है. इस सीरीज को जीतने पर ही इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना पाएगी.
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी 18 खिलाड़ियों वाली टीम का ऐलान कर दिया है. इस टीम में टर्निंग पिचों को ध्यान में रखते हुए 4 स्पिन गेंदबाजों जगह दी है. जो साफ जाहिर करता है की ऑस्ट्रेलिया भारत जीत के पक्के इरादे के साथ आने वाली है.
कब से कब तक होंगे मैच
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मुकाबला 9 फरवरी से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं इस सीरीज का चौथ और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
टेस्ट के लिए स्पिनर हैं तैयार
ऑस्ट्रेलियाई टीम में जिन 4 स्पिन गेंदबाजों को टेस्ट सीरीज के लिए शामिल किया गया है. उनमें अनुभवी गेंदबाज नाथन लॉयन के अलावा एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन और विक्टोरिया के उदीयमान टॉड मर्फी शामिल हैं. इन चारों गेंदबाजों के रिकॉर्ड बेहद धांसू हैं. ऐसे में भारतीय बल्लेबाओं को इनसे बचकर रहने की जरूरत है.
ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे