AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दिया 180 का टारगेट, कप्तान फिंच ने जड़ा शानदार पचासा

 
AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दिया 180 का टारगेट, कप्तान फिंच ने जड़ा शानदार पचासा

AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड (AUS vs IRE) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में मैच खेले जा रहे मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं. अब आयरलैंड को जीत के लिए 20 ओवर में 180 रन बनाने होंगे.

ऑस्ट्रेलिया की पारी - 179/5

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरूआत करने कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) और डेविड वॉर्नर आए. टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 8 रन के स्कोर पर आयरलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. डेविड वॉर्नर 7 गेंदों में तीन रन बनाकर शॉर्ट थर्डमैन पर बैरी मैकार्थी की गेंद पर कैच आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

मार्श ने ठोके 2 छक्के

इसके बाद क्रीज पर मिशेल मार्श आए. उन्होंने एरोन फिंच के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़या. इन दोनों ने टीम का स्कोर 60 रन तक पहुंचाया. इस मैच में मिशेल मार्श ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 22 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 127 की स्ट्राइक रेट से 28 रन बनाकर आउट हुए.

सस्ते में आउट हुए मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका ग्लेन मैक्सवेल के रूप में लगा. मैक्सवेल 9 गेंदों में 1 छक्के के साथ 13 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने. इसके बाद क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस और उन्होंने आते ही अपने बल्ले से तहलका मचा दिया. स्टोइनिस चौके और छक्कों की जड़ी लगा दी.

फिंच ने ठोका दमदार अर्धशतक

एरोन फिंच ने शुरू से ही गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई. फिंच ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर लॉग ऑन के उपर से एक धमाकेदार छक्का जड़ दिया. ये गेंद सीधा स्टेडियम में जाकर गिरी. इसके बाद फिंच नहीं रूके और उन्होंने 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर साइड स्क्रीन के उपर से एक शानदार छक्का जड़ डाला. फिंच ने इस मैच में 44 गेंदों में 63 रन बनाए. फिंच ने इस पारी में 5 चौके और तीन छक्के भी ठोके.

https://twitter.com/ICC/status/1587011784422080517?s=20&t=EPSRTYDqJ9oMZg3hDrcKeg

मार्कस स्टोइनिस ने बनाए 35 रन

फिंच के आउट होने के बाद टिम डेविड ने स्टोइनिस के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. टीम को पांचवा झटका मार्कस स्टोइनिस के रूप में लगा.स्टोइनिस 25 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 35 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने मैथ्यू वैड आए.

इस मैच में टिम डेविड ने 10 गेंदों में 15 और मैथ्यू वेड ने 3 गेंदों में 7 रन बनाए. इसके साथ ही नीदरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी ने 3 और जोशुआ लिटिल ने 2 विकेट अपने नाम की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया

एरोन फिंच (कप्तान)
डेविड वार्नर
मिशेल मार्श
ग्लेन मैक्सवेल
मार्कस स्टोइनिस
टिम डेविड
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर)
पैट कमिंस
मिशेल स्टार्क
एडम ज़म्पा
जोश हेज़लवुड

AUS vs IRE: ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को दिया 180 का टारगेट, कप्तान फिंच ने जड़ा शानदार पचासा

आयरलैंड

पॉल स्टर्लिंग
एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान)
लोर्कन टकर
हैरी टेक्टर
जॉर्ज डॉकरेल
कर्टिस कैंपर
गैरेथ डेलनी
मार्क अडायर
सिमी सिंह
बैरी मैकार्थी
जोश लिटिल

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story