AUS vs PAK: मैच में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था फैन, पुलिस ने रोका तो हुआ बवाल
AUS vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाक के खिलाफ 62 रनों से जीत दर्ज की है. पाकिस्तान भले ही इस मैच में हार गया, लेकिन उसका एक प्रशंसक सोशल मीडिया की सुर्खियों में है. क्योंकि मैच के दौरान यह फैन 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहा था. जब एक पुलिस अधिकारी ने इसको ऐसा करने से मना किया तो बवाल मच गया.
बता दें एक 43 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक पाकिस्तानी फैन पुलिस अधिकारी से बहस करता नजर आ रहा है. जिसमें वह कह रहा हैं कि मैं पाकिस्तान से हूं और पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं बोलूंगा तो क्या बोलूंगा?
पुलिस पर भड़का फैन
फैन आगे सवाल पूछता है कि जब लोग भारत की जय के नारे लगा सकते हैं तो पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे क्यों नहीं लगा सकता ? इसके जवाब में पुलिस अधिकारी जिंदाबाद नहीं कहता है. फिर वह फैन अधिकारी से उनका जवाब दोहराने के लिए कहता है और उसे फोन से रिकॉर्ड करने की भी कोशिश करता है.
Brilliant work by the policeman for standing up against "Pakistan Zindabad." I hope Zubair will not complain to Kharge Jr. to get this policeman fired from his job for simply doing his duty.
— BALA (@erbmjha) October 20, 2023
pic.twitter.com/CCOBCF3fwH
सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सोशल मीडिया पर बहस छिड गई हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस फैन का सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ इसके विरोध में आ उतर आए हैं. इस पर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई है.
ऑस्ट्रेलिया को मिली थी जीत
शुक्रवार को हुए मैच में पाकिस्तान को 62 रन से शिकस्त मिली थी. ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की सेंचुरी के दम पर 367 रन बनाए. जबकि पाकिस्तान 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑलआउट हो गया.
ICC World Cup 2023: Points Table
यह भी पढ़ें: ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बैटिंग चुनी, जानिए प्लेइंग-11