AUS vs SA: गेंद है या लहराती नागिन! खतरनाक इनस्विंगर ने बल्लेबाज के उड़ाए होश, चंद सेकंड में काम किया तमाम, देखें वीडियो

 
AUS vs SA: गेंद है या लहराती नागिन! खतरनाक इनस्विंगर ने बल्लेबाज के उड़ाए होश, चंद सेकंड में काम किया तमाम, देखें वीडियो

AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में धारधार गेंदबाजी का नमूना पेश किया है. स्टार्क ने एक मिचेल स्टार्क ने साउथ अफ्रीका की के बल्लेबाजों को अपनी खतरनाक गेंदबाजी से परेशान कर डाला है. उसकी इनस्विंगर ने बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए हैं.

स्टार्क की इस ड्रीम बॉल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर फैंस के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो में स्टार्क साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान डीन एल्गर काम तमाम करते हुए नजर आ रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now

स्टार्क ने दिया अफ्रीका को झटका

दरअसल मिचेल स्टार्क साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में सातवां ओवर डालने आए. उन्होंने आते ही साउथ अफ्रीका की टीम को कप्तान डीन एल्गर के रूप में पहला झटका दिया. इसके बाद स्टार्क ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का नमूना पेश किया और साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों के तंग कर के रख दिया.

इसे कहते हैं परफेक्ट इनस्विंगर

इसके बाद ब्रुइन को ओवर द विकेट गेंद डालने आए स्टार्क ने ओवर की पहली गेंद ही गेंद पर आउट कर दिया. स्टार्क की इनस्विंगर गेंद ब्रुइन के पैड से टकरा गई. ब्रुइन इस बॉल भौंचक रह गए. स्टार्क ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने स्विंग को देखते हुए नॉट आउट करार दे दिया. जिसके बाद बल्लेबाज नॉट आउट रहा.

https://twitter.com/cricketcomau/status/1607967316649836545?s=20&t=UPua69RliCqrvLMDizYotg

मैच का हाल

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफ्रीका की टीम को 189 रनों पर ऑलआउट कर दिया. जिसके जबाव में खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 575 रन 8 विकेट के नुकसान पर अपनी पारी घोषित कर दी है. जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 15 रन पर 1 विकेट गंवा दिया है. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका पर 371 रन की लीड ऑस्ट्रेलिया ने बना ली है. साउथ अफ्रीका के लिए इस समय क्रीज पर सरेल इरवी 6 और थ्यूनिस डी ब्रुइन 7 रन बनाकर मौजूद हैं.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम

ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुशेन
स्टीव स्मिथ
ट्रेविस हेड
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (wk)
पैट कमिंस (c)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
स्कॉट बोलैंड

साउथ अफ्रीका

डीन एल्गर (कप्तान)
सारेल एरवी
थ्यूनिस डी ब्रुइन
टेम्बा बावुमा
खाया जोंड़ो
काइल वेरिन
मार्को जानसन
केशव महाराज
कागिसो रबाडा
लुंगी एनगिडी
एनरिक नॉर्खिया

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story