Australia Open 2023 से नम आंखों के साथ सानिया मिर्जा ने ली विदाई, देखें ये भावुक वीडियो

 
Australia Open 2023 से नम आंखों के साथ सानिया मिर्जा ने ली विदाई, देखें ये भावुक वीडियो

Australia Open 2023: इंडिया की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अपना आखिरी ग्रेंड स्लैम मैच खेला हैं. ये मैच ऑस्ट्रेलिया ओपन में शुक्रवार को खेला गया है. जहां मिक्स्ड डबल्स फाइनल में सानिया को हार के साथ विदाई लेनी पड़ी है. सानिया मिर्जा ने अपने पार्टनर बोपन्ना के साथ उतरी थी. जहां उन्हें हार का हा सामना करना पड़ा. इसके साथ ही सानिया मिर्जा ने नम आखों के साथ विदाई ले ली है.

आखिरी मैच हारीं सानिया

इस फाइनल मैच में सानिया और बोपन्ना की जोड़ी को ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की जोड़ी ने हरा दिया. इस मैच में भारत की जोड़ी को 6-7, 2-6 के अंतर से हार नसीब हुई. भारत के लिए सानिया और बोपन्ना ने सेमीफाइनल में देसिरा क्रॉजिक और नील स्कूपस्की को 7-6(5), 6-7(5) और 10-6 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी.

WhatsApp Group Join Now

सानिया हुईं भावुक

इस मैच के बाद सानिया ने अपनी रिटायरमेंट स्पीच भी दी. उन्होंने कहा कि मेरा प्रोफेशनल करियर मेलबर्न में ही शुरू हुआ. इसके बाद सानिया की आंखें छलक गईं. उन्होंने खुद को संभालते हुए आगे कहा कि साल 2005 में मैंने तीसरे राउंड में सेरेना विलियम्स के सामने जब खेलना शुरू किया तो मैं 18 साल की थी. मैं बार-बार यहां आई और कुछ टूर्नामेंट भी जीती. आपके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद.

https://twitter.com/AustralianOpen/status/1618804510008430593?s=20&t=YVyegLNV6ohCCI5CeNG6eg

सानिया ने 1999 में की करियर की शुरूआत

सानिया मिर्जा ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप से की थी. इसके बाद सानिया ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सानिया को पद्मश्री अवार्ड, अर्जुन अवार्ड और राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड समेत कई सम्मान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिले हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story