आवेश ने कोहली को अनौखे अंदाज में भेजा पवेलियन, ये सेंडऑफ देख फैंस में मची हलचल, वायरल हुआ Video

TATA IPL 2022: 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच IPL का एलिमिनेट (Eliminator) खेला गया. इस मैच को जीतकर बैंगलोर क्वालीफायर 2 में प्रवेश कर चुकी है तो वहीं लखनऊ का सफर एलिमिनेट होकर खत्म हो गया है. इस बड़े मैच में एक बार फिर भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बैंगलोर को निराश किया. इस मैच में विराट कोहली 24 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए.
इस मैच का एक वी़डियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. ये वीडियो विराट कोहली (Virat Kohli) का है. इस वीडियो में लखनऊ के तेज गेंदबाज अवेश खान (Avesh Khan) को भी देखा जा सकता है. इन दोनों की इस भिड़त की वीडियो को फैंस इस हाथों -हाथ शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो में कोहली के आउट होने पर अवेश का रवैया देखने लायक है.
इस मैच में बैंगलोर की पारी का 9वां ओवर की अवेश खान डाल रहे थे. जिसकी तीसरी गेंद (जो किए बाउंस थी) पर कोहली ने डीप प्वाइंट और थर्डमैन की ओर हवाई फायर किया लेकिन गेंद सीधा मोहसिन खान के हाथ में गई और इसी के चलते कोहली की पारी का अंत हो गया.
जिसके बाद अवेश खान ने उन्हें गुस्सेली नजरों से देखते हुए ताली बजा-बाज कर पवेलियन के बाहर भेजा. अवेश का की ये हरकत काफी ज्यादा वायरल हो रही है. आपको बता दें कि इससे पहले कोहली ने अवेश को धुनाई की थी और उन्हें क्रीप पर गेंदबाजी करते समय लुक दिया था. जिसके बदले में अवेश ने कोहली को इस तरह पवेलियन भेजा.
इस मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए. लखनऊ लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 193 रन ही बना सकी. इसी के साथ बैंगलोर ने मैच 14 रनों से जीत लिया.
ये भी पढ़ें : TATA IPL 2022: योद्धा की तरह लड़े राहुल, पाटीदार की विराट पारी से बैंगलोर ने मारी क्वालीफ़ायर 2 में एंट्री