गाजियाबाद की Ayushi soni की मेहनत लाई रंग, भारतीय टी-20 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

 
गाजियाबाद की Ayushi soni की मेहनत लाई रंग, भारतीय टी-20 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Good News: कहते हैं कि मेहनत कभी खराब नहीं जाती है, वह एक न एक दिन रंग जरूर लाती है. मन में कुछ करने का जज्बा रखने वालीं गाजियाबाद के विजयनगर निवासी आयुषी सोनी( Ayushi soni) का भारतीय टी-20 (T 20) महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है. आयुषी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार व मेहनत को श्रेय दिया है. उनकी इस उपलब्धि से पूरे जिले का नाम रोशन हुआ है.

शहर के विजयनगर निवासी आयुषी सोनी का 25 सदस्यीय भारतीय महिला टीम में दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 क्रिकेट सीरीज के लिए शामिल किया गया है. उनके पिता ने इसे शहर या जिले की नहीं बल्कि प्रदेश के लिए गौरव बताया है. आयुषी ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार व मेहनत को श्रेय दिया है.

WhatsApp Group Join Now

22 व 24 मार्च को लखनऊ में खेले जाएंगे मैच

लखनऊ में भारत व दक्षिण अफीका के बीच पांच वन डे व तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. तीन मैच की टी-20 सीरीज 20 मार्च से आरंभ होगी, जिसके दो मैच 22 मार्च व 24 मार्च को लखनऊ में ही खेले जाएंगे। आयुषी का 25 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन की सूचना के साथ ही उनको 25 फरवरी को लखनऊ का आमंत्रण भी मिला था.

आयुषी सोनी बेहतरीन बल्लेबाज के सा आफ स्पिनर भी हैं. खास बात यह है कि उन्हें घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन के आधार पर टीम में मौका मिला है. टीम कप्तानी की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेगी, जो आयुषी सोनी के खेल को लेकर प्रशंसा कर चुकी हैं.

Ayushi ने टीम इलेविन में शामिल होने का जताया भरोसा

हरमनप्रीत कौर महिला आइपीएल की सुपरनोवा टीम में भी शामिल थी, जो नवंबर 2020 में शारजाह में खेला गया था. उन्हें इसमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था. आयुषी ने दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इलेविन में शामिल होने का भरोसा जताया है.

उनके शुरूआती कोच गोल्डी सहगल ने भी उनके घर पहुंचकर आयुषी का मुंह मीठा कराया. वहीं, आयुषी के पिता आरके वर्मा ने कहा है कि उनकी बेटी ने यहां तक का सफर अपनी मेहनत के बूते तय किया है. आखिर में आयुषी की मेहनत ले आई है.

बता दें कि आयुषी सोनी की कप्तानी में टीम इंडिया की बी-टीम महिला अंडर-23 चैलेंजर टी-20 ट्राफी जीत चुकी है. उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें महिला आइपीएल और अब इंडिया महिला क्रिकेट टी-20 में मौका मिला है. उनकी उपलब्धि पर परिवार में जश्न का माहौल है.

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के हार से बदला विश्व टेस्ट चैंपियंसिप का समीकरण,फाइनल खेलने के लिए भारत को करना होगा ये काम

Tags

Share this story