ट्रोल हो रहे Virat Kohli के बचाव में उतरे Babar Azam, किया दिल छू लेने वाला मैसेज, आप भी देखें

Virat Kohli : पाकिस्तान टीम के कप्तान और दुनियां के उभरते हुए बेहतरीन बल्लेबाज बाबर आज़म (Babar Azam) ने खराब फॉर्म से गुजर रहे भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का समर्थन किया है. बाबर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से कोहली के लिए एक पोस्ट किया है.
विराट कोहली पिछले 3 साल से उनके बल्ले से क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में कोई शतक नहीं बना पाए है. विराट को रन मशीन के नाम से जाना जाता था लेकिन अब विराट कोहली लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर पहले टी20 और अब वनडे मुकाबलों में उनकी बुरी फॉर्म जारी है कोहली दूसरे वनडे में वापसी करते हुए महज 16 रनों पर आउट हो गए.
बाबर आजम ने अपने ट्वीट शेयर हुए लिखा “यह भी बीत जाएगा. मजबूत रहो. #ViratKohli. इस ट्वीट में उन्होंने उनकी और विराट कोहली की एक तस्वीर भी शेयर की है. पाकिस्तान के प्लेयर का साथ मिलना किसी भी भारतीय खिलाड़ी के लिए अच्छी बात है.
Virat Kohli
आपको बता दें कि विराट कोहली को काफी लंबे समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं. जहां निरंतर उनके खेल में गिरावट आई है. जिसका परिणाम हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में देखा गया. कोहली इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट में विफल हुए फिर वो टी20 में भी बेरंग नजर आए. जिसके बाद उनके फैंस उन्हें लगातार ट्रोल भी कर रहे हैं.

इसके सब के बाद जहां कोहली को कई दिग्गज क्रिकेटर्स का साथ मिल रहा है तो कही खुलकर उनकी आलोचना कर रहे हैं. ऐसे में दूसरे वनडे में 16 रन बनाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से एक पत्रकार ने विराट कोहली के फॉर्म से जुड़े सवाल पर लगातार रोहित को नीचा दिखाने की कोशिश की जिससे भारतीय कप्तान को गुस्सा आ गया.
ये भी पढ़ें : IND Vs ENG: पत्रकार पर फूटा Rohit Sharma का गुस्सा, तंग आकर Virat Kohli के लिए बोली ये बात..