Babar Azam: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की अंग्रेजी सुन फैंस ने लगाए जोरदार ठहाके, वीडियो देख लें पूरा मजा
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे है. बाबर के सुर्खियों में बने रहने की वजह उनकी टूटी-फूटी अंग्रेजी है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में जो अंग्रेजी बाबर ने बोली है उसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर अब ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है.
बाबर आजम के साथ सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग हुई. कुछ फैंस को उनकी अंग्रेजी इतनी खराब लगी कि उन्होंने बाबर की तुलान पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज खान से कर दी. आपको बता दें कि सरफाराज खानो को इंग्लिश बोलने में काफी ज्यादा दिक्कत होती थी और उनकी इग्लिश बहुत फनी होती थी.
Babar Azam

कप्तान बाबर आज़म को उनकी इंग्लिश भाषा को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई पाकिस्तानी प्लेयर अंग्रेजी बोलने के लिए ट्रोल हुआ हो. इससेस पहले भी कई पाकिस्तान खिलाड़ी बहुत बार ट्रोल होते रहे हैं. अब ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम भी इन खिलाड़ियों में शामिल हो गया है.
बता दें कि एक यूजर ने ट्विटर पर वीडियो (Video) को शेयर किया और उसके साथ पोस्ट में लिखा- पूर्व कप्तान सरफराज अहमद भी बाबर आजम से ज्यादा अच्छी इंग्लिश बोल लेते थे. जिसके बाद इस पोस्ट पर कमेंट की झड़ी लग गई और फैंस ने बाबर को जमकर ट्रोल किया.
बताते चले कि ये वीडियो तब का है जब पाकिस्तान की टीम के कप्तान नीदरलैंड में मैच के बाद सवालों का जबाव दे रहे थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मैच को बाद इंटरव्यू के दौरान बाबर काफी रुक-रुक कर अंग्रेजी बोल रहे थे. इसके बाद यूजर्स ने उन्हें खूब ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के इस दिग्गज ने विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात, सुन कप्तान बाबर आजम की बढ़ गई चिंता