IPL को लेकर सवाल पर बाबर की हुई सिट्टी-पिट्टी गुम, मैनेजर को करना पड़ा बचाव

इंग्लैंड के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान सदमे में हैं। उन्होंने मैच के प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अगर शाहिद अफरीदी आखिरी ओवरों में चोटिल नहीं होते तो नतीजा कुछ और हो सकता था। प्रेस कांफ्रेंस में ही बाबर से जब आईपीएल (IPL) को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली। यहां तक कि पाकिस्तानी टीम के मीडिया मैनेजर को बीच में आना पड़ा।
हार के बाद बोेले बाबर
हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि बल्लेबाजों ने 20 रन कम बनाए और शाहीन अफरीदी की चोट ने टीम को परेशान किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।
बाबर ने कहा, ''हमारी गेंदबाजी दुनिया में सबसे अच्छी है। हमने जिस तरह शुरुआती छह ओवरों में गेंदबाजी की, वह बेहतरीन रहा। दुर्भाग्य से शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए। उनकी चोट ने हमें परेशान किया। इस कारण हमें दूसरा नतीजा देखने को मिला। हालांकि, यह खेल का एक हिस्सा है।" शाहीन ने 2.1 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिए।
IPL को लेकर सवाल पर बाबर हुए खामोश
बाबर से एक पत्रकार ने पूछा, ''कई खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेलने के फायदे को लेकर बात की है तो क्या ये एक ऐसी चीज है जो आपकी और आपकी टीम की मदद करती? क्या भविष्य में आपको आईपीएल खेलने की उम्मीद है?'' बाबर इस सवाल को सुनने के बाद कुछ देर के लिए खामोश हो गए। वह अपने टीम के मीडिया मैनेजर को देखने लगे। मैनेजर ने पत्रकार से कहा, ''वह टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ा सवाल पूछ तो बेहतर होगा।''
ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में मिली असफलता को लेकर अनिल ने बताई बड़ी बात, कहा ऐसा करने से मिलेगी कामयाबी