बुरी खबर: आखिरी मैच से पहले India Team के एक और सदस्य को हुआ कोरोना, जानें कौन है वो

 
बुरी खबर: आखिरी मैच से पहले India Team के एक और सदस्य को हुआ कोरोना, जानें कौन है वो

इंग्लैड दौरे पर चल रही भारतीय टीम की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं. क्योंकि आखिरी मैच से पहले अब भारतीय टीम का एक और सदस्य कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ गया है. टीम इंडिया के दूसरे फीजियो योगेश परमार (Yogesh Parmar) वायरस से संक्रमित हो गए हैं. जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. वहीं अब उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है.

आपको बता दें कि इससे पहले इंडिया टीम के सदस्य कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसमें टीम के मुख्च कोच रवि शास्त्री कोविड वायरस से संक्रमित हुए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल को भी मुख्य कोच के साथ क्वारंटीन कर दिया गया था.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट से पता चला है कि टीम इंडिया के दूसरे फीजियो योगेश परमार भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसके अलावा ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि बुधवार शाम को हुए नए कोविड टेस्ट में उनके संक्रमित होने का पता चला है. जानकारी मिली है कि टीम ने बुधवार को सुबह पहले मैच का अभ्यास किया फिर पूरी टीम का दोबारा से कोरोना जांच कराई गई.

आपको बता दें कि सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से खेला जाएगा. यह मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा. वहीं अच्छी बात यह है कि सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे चल रही है. अब सभी दर्शकों की निगाहें होने वाले आखिरी मैच पर टिकी हुई हैं.

क्रिकेटरों के लिए बना रहा अलग आईपीएल बबल

शास्त्री टीम होटल में उनकी किताब की रिलीज के मौके पर संक्रमण की चपेट में आने की संभावना है, क्योंकि उसमें बाहरी मेहमान भी आए हुए थे. इस दौरान पटेल, श्रीधर और अरुण भी मौजूद थे. वहीं सूत्र से जानकारी मिली है कि ‘बीसीसीआई क्रिकेटरों के लिए अलग आईपीएल बबल बना रहा है और वे बबल से बबल में ही 15 सितंबर को प्रवेश करेंगे. यह पहले से तय था'.

ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ एलान, माही की हुई वापसी तो शिखर हुए बाहर!

Tags

Share this story