गेंद है या गोली! 150 की रफ्तार से हैलमेट तोड़ते हुए आंख पर लगी बॉल, धड़ाम से गिरा बल्लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

  
गेंद है या गोली! 150 की रफ्तार से हैलमेट तोड़ते हुए आंख पर लगी बॉल, धड़ाम से गिरा बल्लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

PAK vs NED: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022  (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान और नीदरलैंड (PAK vs NED) के बीच पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में खेला जा रहा है. इस मैच में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 3 विकेट खोकर 34 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के लिहाज से ये एक बहुत बढ़िया स्टार्ट है. ताजा खबर लिखे जाने तक नीदरलैंड ने 13 ओवर में 54 रन बना लिए हैं,

नीदरलैंड की पारी - 54/3

नीदरलैंड के लिए पारी की शूरूआत करते के लिए स्टेफेन मयबर्घ और मैक्स ओ डॉउड क्रीज पर आए. वहीं पाकिस्तान के लिए पहला ओवर शाहीन अफरीदी ने डाला. उन्होंने अपने पहले ओवर में नीदरलैंड के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और पहले ओवर में 1 रन बनाया.

पाकिस्तान को पहली सफलता तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मिली. जब 7 रन के निजी स्कोर पर स्टेफेन मयबर्घ 6 रन बनाकर थर्डमैन पर कैच आउट होकर चलते बने.

इसके बाद क्रीज पर आए बस दे लीड उन्होंने एक 1 चौके के साथ 16 गेंदों में 6 रन बनाए. उनके सिर प चोट लगी और वो Retd Hurt के करण पवेलियन वापस लौट गए. ये नीदरलैंड के लिए एक बड़ा झटका था क्योंकि लीड अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे थे.

https://twitter.com/Momminahh/status/1586622518982594567?s=20&t=n2OaNObYvTcdPX1OyAtlEA

पाकिस्तान के गेंदबाज हरिस रउफ की तेज गेंद लीड की हेलमेट से होते हुए उनकी आंख के पास जाकर लगी. जिसके चलते लीड चोटिल हो गए. रउफ अपनी गति के लिए जाने जाते हैं वो पाकिस्तान के इस वक्त सबसे तेज गेंदबाज हैं. उनकी गेंद हवा से बात करते हुए बल्लेबाज के पास तक पहुंचती हैं.

https://twitter.com/Trending_Vibez/status/1586625415115902978?s=20&t=el2K5IfmViNj0gDeOpvaCw

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर)
बाबर आजम (कप्तान)
शान मसूद
फखर जमन
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद वसीम
शाहीन अफरीदी
हैरिस रउफ
नसीम शाह

https://twitter.com/ShajarAli18/status/1586623721871216640?s=20&t=el2K5IfmViNj0gDeOpvaCw

नीदरलैंड

स्टेफेन मयबर्घ
मैक्स ओ डॉउड
बस दे लीड
कोलिन अकेर्मन
टॉम कूपर
स्कॉट एडवर्ड (कप्तान और विकेट कीपर)
रोएलोफ वन डेर
टीम प्रिंगल
फ्रेड क्लासेन
ब्रैंडन ग्लोवर
पॉल वन मीकेरेन

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी