टी20 क्रिकेट इतिहास में शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

 
टी20 क्रिकेट इतिहास में शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, वीडियो वायरल

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी-20 मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसे वे चाहकर भी शायद कभी नहीं भुला पाएंगे. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार 30 रन देने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं. बतादें, कल खेले गए मैच में डेनियल क्रिस्चियन ने शाकिब के ओवर में पांच छक्के लगाए और ऐसा करने वाले वह पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए.

पारी के चौथे ही ओवर में क्रिस्चन ने शाकिब अल हसन के ओवर में पांच छक्के लगाकर बांग्लादेशी टीम के खेमे में खलबली मचा दी. क्रिस्चन से बचने के लिए शाकिब ने हर हथकंडा अपनाने की कोशिश की लेकिन क्रिस्चन हर गेंद को बाउंड्री के बाहर पहुंचाते रहे. क्रिस्चन ने अपनी आतिशी पारी में पांच छक्कों और एक चौके समेत 15 गेंदों में कुल 39 रन बनाए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Shubham73106588/status/1424021040208826372?s=20

गौरतलब है शाकिब ऑस्ट्रेलिया की पारी में चौथा ओवर डालने के लिए आए थे. यहां क्रिस्चियन ने उनकी पहली ही गेंद को उठाकर सीमा रेखा से बाहर छह रन के लिए भेज दिया।. इसके बाद दूसरी और तीसरी गेंदों पर भी यही नतीजा देखने को मिला. शाकिब के इस ओवर की चौथी गेंद पर कोई रन नहीं आया और अगली दो गेंदों पर क्रिस्चियन ने फिर छक्के जड़े. इस तरह उनके ओवर में कुल 30 रन आए.

https://twitter.com/MazherArshad/status/1424032003784167431?s=20

आपको बतादें, पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट पर 104 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 105 रन बनाकर मैच जीत लिया. अब अंतिम मैच को भी ऑस्ट्रेलिया की टीम जीतना चाहेगी क्योंकि सीरीज पर पहले ही मेजबान बांग्लादेश कब्जा जमा चुकी है.

ये भी पढ़ें: एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले महान खिलाड़ी

Tags

Share this story