BAN vs NED: नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीता, बांग्लादेश को 87 रन से दी करारी शिकस्त 

 
ban vs ned

BAN vs NED: नीदरलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप में दूसरा मैच जीत लिया है. टीम ने कोलकाता में बांग्लादेश को 87 रन से हराया. नीदरलैंड ने इससे पहले साउथ अफ्रीका को भी हराया था. डच टीम दूसरी जीत के साथ टूर्नामेंट में इंग्लैंड से ज्यादा मैच जीत चुका है. इंग्लैंड अब तक 1 ही मैच जीत सका और पॉइंट्स टेबल में 10वें नंबर पर हैं.

ईडन गार्डन स्टेडियम में टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले बैटिंग चुनी. टीम ने 50 ओवर में 229 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.2 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 68 रन बनाए, वहीं पॉल वान मीकरन ने 4 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के लिए मीकरन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

WhatsApp Group Join Now

महमूदुल्लाह बांग्लादेश के टॉप स्कोरर

बांग्लादेश का इस वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा. महमूदुल्लाह रियाद इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. वहीं टीम के कप्तान शाकिब अल हसन गेंदबाजी में सबसे आगे बने हुए हैं.

नीदरलैंड से कॉलिन एकरमैन टॉप स्कोरर

नीदरलैंड टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में टॉप स्कोरर कॉलिन एकरमैन हैं. जिन्होंने 1 हाफ सेंचुरी लगाई है. वहीं बॉलिंग में बास डे लीडे टॉप विकेटटेकर पर चल रहे है.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता के ईडन गार्डन की पिच बैटिंग के लिए फ्रेंडली है. इस मैदान पर अब तक कुल 31 वनडे मैच खेले गए हैं. वहाँ पहली बैटिंग करने वाली टीम ने 18 और टारगेट चेज करने वाली टीम ने 12 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. वहीं 1 मैच नो रिजल्ट रहा.

मौसम का हाल 

कोलकाता का आज शनिवार को मौसम साफ रहेगा. यहां का मौसम गर्म रहने के आसार बने हुए है. बारिश की 1% फीसदी आशंका है. जबकि तापमान 33 से 22 डिग्री से. तक रह सकता है.

दोनों टीमों की प्लेइंग- 11

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह रियाद, तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शांतो, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, रूलोफ वान डर मेर्व, विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, तेजा निदमनुरु, लॉगन वान बीक, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आज डबल हेडर मुकाबले, पहला न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया तो दूसरा बांग्लादेश-नीदरलैंड के बीच मुकाबला

Tags

Share this story