BAN vs PAK: कैच है या रसगुल्ला! बल्ले का किनारा लेकर हवा में झूली गेंद, कीपर खा गया गच्चा, देखें वीडियो

 
BAN vs PAK: कैच है या रसगुल्ला! बल्ले का किनारा लेकर हवा में झूली गेंद, कीपर खा गया गच्चा, देखें वीडियो

BAN vs PAK: पाकिस्तान और बांग्लादेश (BAN vs PAK) के बीच एडिलेड ओवल के मैदान पर कांटे का मैच खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले गेंदबाजी करने का न्योता दिया. जिसके बाद बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछ करते हुए पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 61 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान की पारी - 61/2

पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पारी की शुरूआत की. बांग्लादेश के लिए पारी का पहला ओवर तस्कीन अहमद ने डाला. जहां उनकी तीसरी ही गेंद पर विकेटकीपर ने रिजवान का कैच छोड़ दिया. इसके अगली ही गेंद पर रिजवान ने थर्डमैन पर छक्का जड़ दिया.

WhatsApp Group Join Now

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 10.3 ओवर में 57 रन जोड़े. बाबर आजम 33 गेंदों पर 2 चौकों के साथ 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नसुम अहमद ने पवेलियन भेजा. इसके बाद हुसैन ने दूसरी बांग्लादेश को दिलाई. उन्होंने रिजवान को 32 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के के साथ 32 रन बनाए.

बांग्लादेश की पारी - 127/8

बांग्लादेश के लिए लिटन दास और नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) ने पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने सधी हुई शुरूात की और पहले विकेट के लिए 2.5 ओवर में 21 रनों की साझेदारी की. लिटन दास को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन भेजा. लिटन 8 गेंदों पर 1 छक्के के साथ 10 रन बनाकर आउट हुए.

सरकार ने जड़ा धमाकेदार छक्का

इसके बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए सौम्य सरकार आए. उन्होंने आते ही छक्का ठोक कर अपना खाता खोला. सरकार ने चौथे ओवर की अंतिम बॉल पर वसीम को मिडविकेट के उपर एक पूल शॉट जड़ तमतमाता छक्का जड़ जाला. इसके बाद सरकार ने 17 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के के साथ 20 रनों की पारी खेली.

शांतो ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक

इस मैच में नजमुल हुसैन शांतो ने शुरूआत से ही आक्रमाक रूख दिखाए. उन्होंने 48 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 54 रन बनाए. उन्हें 14वें ओवर की दसरी गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और टीम 20 ओवर में 127 रन बना पाई.

https://twitter.com/ICC/status/1589122470669426689?s=20&t=htPjPVhYY5yc363Ixx8X3w

PAK vs BAN की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (डब्ल्यू)
बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
मोहम्मद नवाज
शादाब खान
मोहम्मद वसीम जूनियर
नसीम शाह
हारिस रऊफ
शाहीन अफरीदी

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो
सौम्य सरकार
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
अफिफ हुसैन
नूरुल हसन (डब्ल्यू)
मोसादेक हुसैन
तस्कीन अहमद
नसुम अहमद
एबादोट हुसैन
मुस्तफिजुर रहमान

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story