BAN vs SA: वाह क्या शॉट है! डीकॉक ने ऑफ स्टंप पर आकर पहले किया स्कूप और फिर कूट डाला गगनचुंबी छक्का, देखें वीडियो
BAN vs SA: आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के पहले मैच में बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका (BAN vs SA) की टीमों के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में मुकाबला जारी है. इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने पावरप्ले के 5.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं. ताजा खबर लिखे जाने तक बारिश के चलते खेल को रोका गया है.
इस मैच में जहां साउथ अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथ में है. तो वहीं बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) संभालते हुए नजर आ रहे हैं. मैच से पहले
साउथ अफ्रीका की पारी - 60/1
साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरूआत टेम्बा बावुमा और क्विटन डीकॉक ने की. साउथ अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहले ही ओवर में कप्तान टेम्बा बावुमा के रूप में पहला झटका लगा. बावुमा 6 गेंदों में 2 रन बनाकर तस्कीन अहमद की गेंद पर कीपर को कैच थमा बैठे.
इसके बाद क्रीज पर आए राईली रूसो ने डीकॉक के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़या. डीकॉक ने पारी के तीसरे और तस्कीन अहम के दूसरे ओवर में ताबड़तोड़ प्रहार किया. उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ स्टंप की ओर आते हुए एक स्कूप शॉट खेल चौका बटोरा.
ये गेंद नो बॉल रही. इसके बाद डीकॉक ने फ्रीहिट का सही इस्तेमाल करते हुए छक्का कूट डाला. डीकॉक यहीं नहीं रूके और तस्कीन की आखिरी गेंद पर धमाकेदार चौका कूट डाला.
इसके बाद रूसो ने अपना कमला दिखाया और पारी के पांचवे ओवर में दो छक्का और एक चौका कूट अपने विस्फोटक अंदाज का बांग्लादेशी गेंदबाजों को परिचय दे दिया. रूसो के विस्फोटक अंदाज की बदौलत साउथ अफ्रीका ने बारिश आने तक 60 रन बना लिए हैं.
BAN vs SA संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका:
- क्विंटन डी कॉक
- टेम्बा बावुमा
- रिले रोसौव
- एडेन मार्कराम
- डेविड मिलर
- ट्रिस्टियन स्टब्स
- वेन पार्नेल
- केशव महाराज
- कगिसो रबाडा
- तबरेज़ शम्सी
- एनरिक नॉर्टजे
बांग्लादेश:
- शांतो
- सौम्य सरकार
- लिटन दास
- शाकिब अल हसन
- अफिफ हुसैन
- यासिर अली
- नूरुल हसन
- मोसादेक हुसैन
- तस्कीन अहमद
- हसन महमूद
- मुस्तफिजुर
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो