BAN vs SL: बांग्लादेश को मात देकर सुपर 4 में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी श्रीलंका, जानें मैच का पूरा हाल

 
BAN vs SL: बांग्लादेश को मात देकर सुपर 4 में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी श्रीलंका, जानें मैच का पूरा हाल

BAN vs SL: गुरूवार को दुबई इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच खेले गए एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पांचवे मैच में श्रीलंका ने बांग्लादेश को दो विकेट से धूल चटाते हुए सुपर 4 में प्रवेश कर लिया है. इसी के साथ श्रीलंका सुपर 4 में एंट्री करने वाली अफगानिस्तान और भारत के बाद तीसरी टीम बन गई है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 में 7 विकेट खोकर 183 रन बनाए. जबाव में श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट खोकर लंक्ष्य को हासिल कर लिया और बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.

BAN vs SL

https://twitter.com/OfficialSLC/status/1565398777414193153?s=20&t=k9RTBV0NhuhAwYmL0xKXBg

श्रीलंका की पारी (184/8)

श्रीलंका के लिए पथुम निसांका और कुसल मेंडिस ओपनिंग करने आए. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 45 रन जोड़े. श्रीलंका को पहला झटका पथुम निसांका के रूप में लगा. 5वें ओवर की तीसरे गेंद में बांग्लादेश के इबादत हुसैन ने पाथुम निसांका को आउट किया. इसके बाद चरित असलंका 1, दनुष्का गुणथिलका 11 और भानुका राजपक्षे 2 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पांचवें विकेट के लिए कुशल मेंडिस और कप्तान शनाका के बीच 35 गेंद में 54 रनों की साझेदारी हुई.

WhatsApp Group Join Now

इस मैच के अंतिम ओवर में कुशल मेंडिस ने 37 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद वनिन्दु हसरंगा 2, दासुन शनाका 45 चमिका करुणारत्ने 16 रन बनाकर टीम को मजधार में छोड़ कर चले गए. इसके बाद महेश थीक्षाना 0, और असिथा फर्नांडो ने 10 रन बनाकर अंतिम ओवर में टीम को रोमांचक जीत दिला दी. बांग्लादेश के लिए इबादत हुसैन ने 3 और तस्कीन अहमद ने 2 विकेट हासिल किए.

BAN vs SL: बांग्लादेश को मात देकर सुपर 4 में एंट्री करने वाली तीसरी टीम बनी श्रीलंका, जानें मैच का पूरा हाल
image credits - https://www.facebook.com/pathumslcriket/

बांग्लादेश की पारी (183/7)

बांग्लादेश की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को पहला झटका शब्बीर रहमान के रूप में लगा. शब्बीर रहमान 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान शाकिब के और मेहदी हसन के बीच 39 रनों की साझेदारी हुई. बांग्लादेश को दूसरा झटका मेहदी के तौर पर लगा. मेहदी ने 26 गेंद में 38 रन बनाए.

बांग्लादेश की ओर से शाकिब और अफीफ ने चौथे विकेट के लिए 24 रन की पार्टनरशिप की. जबकि पाचंवें विकेट के लिए महमूदुल्लाह औ अफीफ ने मिलकर टीम के लिए 37 गेंदों में 57 रन जोड़े. बांग्लादेश के लिए मोसतादेक हुसैन ने आखिरी ओवर में जमकर गेंदबाजों की जमकर कूटाई की और टीम को 183 के स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका के लिए वनिन्दु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने 2-2 विकेट हासिल किए.

ये भी पढ़ें : Cricket Video: इन दो बल्लेबाजों ने कूट-कूटकर निकाली गेंदबाजों की हवा, मांगते नजर आएंगे पानी, देखें ये फायरिंग वीडियो

Tags

Share this story