TATA IPL 2022: IPL में सबसे लंबा छक्का लगाने वालों में शामिल है ये भारतीय गेंदबाज, नाम जान हो जाएंगे हैरान
आईपीएल (TATA IPL 2022) का आगाज शानिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सीएसके (CSK) और केकेआर (KKR) के बीच होने वाले मैच से होगा. आईपीएल की शुरूआत होते ही फैंस के मन में चौकों-छक्कों की बात ही चलती रहती है. तो ऐसे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में आईपीएल इतिहास में लगे सबसे लंबे छक्कों के बारे में बताने वाले हैं.
1 - एल्बी मोर्केल (Albie Morkel)
आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे लंबा छक्का साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्केल ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 2008 में भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा को लगाया था. एल्बी मोर्केल के इस छक्के की लंबाई 125 मीटर थी. आईपीएल के 14 साल बाद भी उनके इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
2 - प्रवीण कुमार (Praveen Kumar)
आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा छक्का भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मारा था. उनके इस छक्के की लंबाई 124 मीटर थी.
3 - एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने 122 मीटर लंबा छ्क्का लगाकर इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया हुआ है. उन्होंने आईपीएल 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज चार्ल लैंगवेल्ट के खिलाफ ये छ्क्का जड़ा था.
4 - रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa)
आईपीएल 2010 में आरसीबी के लिए खेलते हुए रॉबिन उथप्पा ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 120 मीटर लंबा छक्का मारा था. जिसके बाद सबसे लंबा छक्का लगाने वाले बल्लेबाजों में उनका नाम चौथे नंबर पर आ गया.
आईपीएल के इतिहास में सबसे लंबा छक्का लगाने के मामले में नंबर 5 पर दो खिलाड़ी आते हैं. जहां न्यूजीजैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर ने आईपीएल 2008 में 119 मीटर लंबा छक्का मार था.
तो वहीं वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने भी आईपीएल 2013 में 119 मीटर लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
इस बार जहां मुंबई के वानखेड़े और डी वाई पाटिल स्टेडियम में 20-20 मैचों होंगे तो वहीं मुंबई के ही ब्राबोर्न और पुणे के एमसीए स्टेडियम में 15-15 मैच होंगे. इसके साथ ही ग्रुप स्टेज में कुल 70 मैच होंगे. आईपीएल की हर टीम को वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में चार-चार जबकि ब्रेबोर्न और एमसीए स्टेडियम में तीन-तीन मैत खेलने हैं. तो आइए अब इन ग्राउंड्स की पिच रिपोर्ट और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं .
ये भी पढ़ें : Tata IPL 2022: इन टीमों के नाम दर्ज है IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड