IPL 2023: सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ आईपीएल में बल्लेबाजी करते हैं ये बैटर, जान उड़ जाएंगे आपके होश

 
IPL 2023: सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ आईपीएल में बल्लेबाजी करते हैं ये बैटर, जान उड़ जाएंगे आपके होश

आईपीएल (IPL 2023) की उलटी गिनती शुरू हो गई है. अब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत होने में बस चंद दिनों का फासला बचा है. 31 मार्च से पूरे विश्व में आईपीएल की धून सुनाई देगी. इस बार आईपीएल में  10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं. इन 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में रखा गया है. इन सभी टीमों को आईपीएल में 14-14 मैच खेलने हैं. आईपीएल में वैसे तो सभी खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर धूम-धड़ाका मचा देते हैं. लेकिन कुछ ऐसे बल्लेबाजी भी हैं. जिनको उनकी बेहतरीन स्ट्राइक रेट के लिए भी जाना जाता है. तो आज हम आपको आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं.

1 – कोलकाता नाइट राडर्स -वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसल आईपीएल इतिहास के सबसे खतनाक बल्लेबाजों में गिने जाते है. रसले ने आईपीएल में सबसे तेज 179.29 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. उन्होंने आईपीएल में 81 मैच खेले हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 88 रन रहा है. उनके नाम 142 छक्के भी दर्ज हैं.

WhatsApp Group Join Now

2 – गुजरात टाइटंस – इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के विस्फोटक आलराउंडर हार्दिक पंड्या आते हैं. पंड्या के आईपीएल करियर को देखें तो उन्होंने 154 की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए है. इस दौरान हार्दिक के नाम 97 चौके और 98 छक्के दर्ज हैं.

3 – मुंबई इंडियंस – आईपीएल के बेस्ट फिनिशर्स में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड भी शामिल है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर मुंबई को कई बार जीत दिलाई है. उन्होंने 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 212 चौके और 214 छक्कों की मदद से 3268 रन बनाए हैं.

4 – चेन्नई सुपर किंग्स – चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान रविंद्र जडेजा काफी अहम साबित हो सकते हैं. उनसे चेन्नई को इस बार बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. जडेजा ने 200 मैचों में 128.1 की स्ट्राइक रेट के साथ 176 चौके और 85 बेहतरीन छ्क्कों के 2386 रन बनाए हैं.

5 – रॉयल चैलजर्स बैंगलोर – अब तक टीम को एबी डिविलियर्स ने संभाले रखा था. वो टीम के बेस्ट फिनिशर थे. लेकिन अब उनकी अनुपस्थिति में ऑस्टेलिया के ग्लैन मैक्सवेल के कंधों पर ये बड़ी जिम्मेदारी होगी. मैक्सवेल ने 52 के स्ट्राइक रेट के साथ 166 चौके और 112 छक्के भी जड़े हैं.

ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह

Tags

Share this story