BCCI: इन 3 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस बड़े पद को लेकर दावेदारी जारी, जानें कौन मारेगा बाजी

 
BCCI: इन 3 पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच इस बड़े पद को लेकर दावेदारी जारी, जानें कौन मारेगा बाजी

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई में 2 बड़े पद खाली पड़े हैं. इन 2 पदों के लिए बीसीसीआई ने हाल ही में भर्ती निकालीं थीं. जिसके लिए आवेदन करने के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ियों से अनुरोध किया था. बीसीसीआई को एक सलेक्शन कमेटी में एक चयनकर्ता चाहिए जबकि दूसरा उन्हें एकेडमी फिजियो की भी जरूरत है. ऐसे में भारत के पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर ने बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता पद के लिए आवेदन किया है. अगरकर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज थे और उन्होंने टीम के लिए कई अहम मौकों पर बल्ले से भी कमाल दिखाया है.

अगरकर का अनुभव सभी पर भारी

अजीत अगरकर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं. इसके साथ ही उन्होंने 42 आईपीएल मैच भी खेले हैं. ऐसे में वो सबसे अनुभवी उम्मीदवार नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि मौजूदा चयन समिति में चारों सदस्यों के पास कुल मिलाकर 55 अंतरराष्ट्रीय मैचों का अनुभव है.

WhatsApp Group Join Now

ये दो पूर्व खिलाड़ी भी हैं दावेदार

बता दें कि इस पद के लिए रवि शास्त्री और दिलीप वेंगसरकर को भी दावेदार माना जा रहा है. इस पद के लिए आवेदन करने वाले को उम्र में 60 साल की छूट दी गई है. ऐसे में शास्त्री 4 साल काम कर सकते हैं. तो वहीं वेंगसरकर 2005 सितंबर से 2008 तक चयनकर्ताओं के अध्यक्ष के रूप काम कर चुके हैं.

आवेदनकर्ताओं की योग्यता

कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले हों.

30 फर्स्ट क्लास मैच खेलना का अनुभव हो.

10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव हो.

आवेदनकर्ता को संन्यास लिए हुए 5 साल हो चुके हों.

आपको बता दें कि इन दोनों पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बीसीसीआई ने 11 जुलाई रखी है. आवेदनकर्ता ट्विट पर दिए लिंक पर क्लिक कर आसानी से आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story