T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट टीम का हुआ एलान, माही की हुई वापसी तो शिखर हुए बाहर!
आइसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 WC) के लिए बीसीसीआई ने बीते दिन भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है. बतादें, संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई और ओमान की धरती पर 17 अक्टूबर से लेकर 14 नवंबर तक बीसीसीआइ की मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसके कप्तान विराट कोहली होंगे. ख़ास बात यह है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस टीम के मेंटर होंगे. वहीं रविचंद्रन अश्विन की टीम में वापसी हुई है जबकि शिखर धवन को बाहर कर दिया गया है. युजवेंद्र चहल को भी जगह नहीं मिली है.
इस बार टीम में ओपनिंग के लिए कोहली, रोहित और राहुल को शामिल किया गया है. वहीं, मध्यक्रम की चार जगहों के लिए सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और ऋषभ पंत के नाम शामिल किए गए हैं. दूसरी तरफ ऑलराउंडर में रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या को मौका मिला है. गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी का नेतृत्व करेंगे, जबकि स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जडेजा के अलावा राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती के पास रहेगी.
ऐसे होगा टूर्नामेंट का शेड्यूल
पहले राउंड में 8 टीमों के बीच 12 मैच होंगे. इनमें से चार (हर ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12 के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी. आठ में से चार टीम (बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी) शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टी20 टीमों में शामिल होकर सुपर 12 में पहुंचेंगी.
इसके बाद सुपर 12 के चरण में 30 मैच खेले जाएंगे. जोकि 24 अक्टूबर से शुरू होंगे. सुपर 12 में टीमों को छह-छह के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा. ये मैच यूएई में तीन स्थान- दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे. इसके बाद तीन नॉकआउट मैच होंगे- दो सेमीफाइनल और एक फाइनल.
ये भी पढ़ें: भारत की ओवल टेस्ट मैच में जीत पर मोहम्मद कैफ ने ‘नागिन डांस’ कर मनाया जश्न, देखें वीडियो