U-19 World Cup चैंपियन टीम इंडिया को मिलेगा इतने रुपयों का इनाम, खिलाड़ियों-सपोर्ट स्टाफ के लिए BCCI का एलान
U-19 World Cup 2022 के फाइनल मैच में इंग्लैंड को पटखनी देने वाली टीम इंडिया को BCCI ने नगद इनाम देने की घोषणा की है. रविवार को बारबाडोस के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराकर 5 वी बार U-19 World Cup का खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए इनाम की घोषणा की है. इसके साथ-साथ सपोर्ट स्टाफ को भी इनामी राशि का एलान किया गया है.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विनर टीम के खिलाड़ियों के लिए 40 लाख रुपये और सपोर्ट स्टाफ के लिए 25 लाख रुपये के रिवॉर्ड की घोषणा करी है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की घोषणा ट्विटर पर की है.
https://twitter.com/JayShah/status/1490054392157913089?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490054392157913089%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-england-u19-world-cup-jay-shah-announces-40-lakh-cash-award-for-each-player-for-winning-the-cup-tspo-1406252-2022-02-06
भारतीय क्रिकेट की टीम की जीत के बाद जय शाह ने ट्वीट कर कहा, "अंडर-19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपये नकद पुरस्कार और सहयोगी स्टाफ को 25-25 लाख रुपये देगी. आप सभी ने हमें गर्वित किया है."
https://twitter.com/SGanguly99/status/1490057206233845761?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1490057206233845761%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fsports%2Fcricket%2Fstory%2Findia-vs-england-u19-world-cup-jay-shah-announces-40-lakh-cash-award-for-each-player-for-winning-the-cup-tspo-1406252-2022-02-06
वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी टीम को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, "अंडर-19 टीम, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर्स को बेहतरीन तरीके से वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई. हमारी तरफ से 40 लाख रुपये का नगद पुरस्कार की घोषणा उनकी प्रशंसा का छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयासों से परे है. शानदार प्रदर्शन."
U -19 World Cup फाइनल मैच का लेखा-जोखा
5 फरवरी को खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन 44.5 ओवरों में 189 रनों पर सिमट गई. जेम्स रियो ने सबसे अधिक 95 रन बनाए. वहीं जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच 8 वे विकेट के लिए 93 रन की अहम साझेदारी हुई जिसके बाद इंग्लैंड एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. भारत की तरफ से राज अंगद बावा ने 5 विकेट झटके, रवि कुमार ने 4 और कौशल ताम्बे ने 1 विकेट हासिल किये.
190 रनों का पीछा करने उत्तरी भारतीय टीम ने 47.4 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच को जीत लिया. निशांत सिंधु (50 रन) और शेख रशीद (नाबाद 50 रन) की हाफ सेंचुरी परियां खेली. इसके अलावा राज बावा ने 35 और हरनूर सिंह ने 21 रनों का अहम योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ जोशुआ बॉयडेन, थॉमस स्पिनवाल, जेम्स सेल्स ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें : सौरव गांगुली पर लगा सैलेक्टर्स पर “दबाव” डालने का आरोप, दादा ने सामने आ कर दिया यह जवाब
जरूर देखें :
https://youtu.be/LsBbIyzck-g