Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

 
Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Ajit agarkar: अब ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम में आने के लिए जो टैलेंटेड युवा दरवाजा खटखटा रहे हैं. उन्हें टीम में जगह मिल सकती है क्योंकि बीसीसीआई ने टीम इंडिया लिए मुख्य चयनकर्ता के रूप में एक बेहतरीन खिलाड़ी को चुना है. ये कौई और नहीं भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अजीत अगरकर हैं. अजित ने इस पद के लिए आवेदन किया था जिसके बाद सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा ​​और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) ने कई पूर्व क्रिकेटर्स का इस पद के लिए साक्षात्कार लिया अजीत अगरकर को इस पद पर नियुक्त कर दिया.

अगरकर से युवाओं को होगी उम्मीद

आपको बता दें कि अजीत अगरकर इस समय 45 साल है. उन्होंने भारत के लिए 1998 में बतौर गेंदबाज डेब्यू किया था लेकिन अगरकर में बल्लेबाजी की भी कला थी जिसके चलते उन्होंने टीम के लिए बल्ले से भी अहम मौकों पर रन बनाए कुछ समय बाद अगरकर को बौतर ऑलराउंडर लोग पहचानने लगे. ऐसे में वो अब जब मुख्य चयनकर्ता के बाद पर हैं तो वो जरूर टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों ऑलराउंडर को लेकर आना चाहेंगे. हार्दिक पांड्या के अलावा टीम के पास को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नहीं हैं ऐसे में अगरकर खुद एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर थे तो वो इस कमी को पूरा करना चाहेंगे.

WhatsApp Group Join Now

घरेलू क्रिकेट में कई युवा टीम इंडिया का दरवाजा बेहतरीन प्रदर्शन करके घटघटा रहे हैं लेकिन अब अजित अगरकर के आने से उन्हें भी उम्मीद होगी कि उन्हें उनके घरेलू प्रदर्शन का ईनाम मिलेगा. अगरकर के पास अब मौका होगा कि वो टीम में प्रदर्शन ना कर पाने वाले सीनियर खिलाड़ियों की जगह हुनर से भरे युवाओं को मौका दें. अगर का कार्यकाल 5 साल के लिए है ऐसे में टीम इंडिया की कयाकल्प कर सकते हैं. सरफराज खान, ईश्वरन यश ढ्ढुल जैसे कई युवा खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट में कर रहे हैं अगरकर के कार्यकाम में उने भी टीम में अजमाया जा सकता है.

अजीत अगरकर की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 26 टेस्ट में 58 विकेट और 571 रन भी बनाए हैं. तो वहीं 191 वनडे में 288 विकेट और 1269 रन भी अगरकर के नाम दर्ज हैं. 4 टी20 मैच में 3 विकेट और 15 रन अगरकर के नाम है. इसके साथ ही उन्होंने 42 आईपीएल मैचों में 29 विकेट लिए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1676259516764258305?s=20

कौन होंगे अगरकर के साथी

अजीत अगरकर अब मुख्य चयनकर्ता होंगे तो वहीं उनके साथ शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला, श्रीधरन शरथ काम करेंगे. अब इन 5 चयनकर्ताओं के उपर भारत की बेस्ट टीम चुनने का जिम्मा होगा. अजीत अगरकर चेतन शर्मा की कमी कितनी पूरी कर पाते हैं देखना दिलचस्प होगा.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story