BCCI : INDIA टीम के टाइटल स्पॉन्सर BYJU ने फिर मारी बाजी, जानें BCCI ने कितना आगे बढ़ाया एग्रीमेंट

 
BCCI : INDIA टीम के टाइटल स्पॉन्सर  BYJU ने फिर मारी बाजी,  जानें BCCI ने कितना आगे बढ़ाया एग्रीमेंट

इंडियन क्रिकेट टीम के जर्सी स्पॉन्सर BYJU का एग्रीमेंट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फिलहाल एक साल के लिए और आगे बढ़ा दिया है। BYJU के साथ टीम इंडिया का एग्रीमेंट श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के बाद खत्म होने वाला था।

इसको लेकर BYJU काफी समय से बीसीसीआई से अपना एग्रीमेंट बढ़ाने को लेकर बात कर रहा था। जिसके बाद अब BCCI की अपेक्स काउंसिल ने BYJU के साथ एक साल का और एग्रीमेंट साइन करने को हरी झंडी दे दी है। इस अपेक्स काउंसिल की मीटिंग में बीसीसीआई के कई सदस्य शामिल हुए और उन्होंने मिलकर ये फैसला लिया है।

2019 में जुड़ा था BYJU

भारतीय टीम के स्पॉन्सर के रूप में साल 2019 से पहले ओप्पो जुड़ा हुआ था। जिसके बाद BYJU ने 5 सितंबर 2019 में भारतीय टीम के स्पॉन्सर के तौर पर बीसीसीआई के साथ डील साइन की थी, जो 31 मार्च 2022 तक चलने वाली थी। अब जिस वक्त BYJU का करार टीम इंडिया के साथ खत्म होने वाला था उसी वक्त एक बार फिर से BYJU ने बाजी मार ली है।

WhatsApp Group Join Now

BYJU को कितनी फीस देती है BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के जर्सी स्पॉन्सर के तौर पर द्विपक्षीय सीरीज के एक मैच के लिए BYJU को 4.61 करोड़ रुपए देती है। और अगर बात किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की करें तो बीसीसीआई उसके लिए BYJU को 1.56 करोड़ रुपए देती है। इसके साथ ही BYJU इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का टाइटल स्पॉन्सर बनने के लिए तमाम कोशिश कर चुका है लेकिन उसको अब तक कोई सफलता हासिल नहीं हुई है।

जरूर देखें : Rohit Sharma के बाद यह तीन खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तानी के दावेदार!

https://www.youtube.com/watch?v=TfoSPFCe08Q

ये भी पढ़े : IPL 2022: देखें चेन्नई सुपर किंग्स का पूरा शेड्यूल, मैच का समय और मैदान, मिलेगा पूरा अपडेट – पढ़े खबर

Tags

Share this story