BCCI ने आईपीएल और घरेलु मैचेस के लिए स्टार नेटवर्क के साथ बढ़ाया नया अनुबंध

 
BCCI ने आईपीएल और घरेलु मैचेस के लिए स्टार नेटवर्क के साथ बढ़ाया नया अनुबंध

स्टार नेटवर्क; आईपीएल (IPL) के आगामी 14 वें संस्करण के लिए भी अपना प्रसारण जारी रखेगा. गौरतलब है 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल और घरेलू क्रिकेट मैचेस के लिए स्टार ने तीन साल का प्रसारण अनुबंध हासिल किया था और यह डील पिछले साल समाप्त हो गई था. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई प्रसारण अधिकारों के लिए आवेदन आमंत्रित कर सकता है लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार यह अनुबंध बढ़ा दिया गया है.

इस साल भारतीय क्रिकेट के घरेलू मैचों के प्रसारण को लेकर सवाल था कि बोर्ड आवेदन आमंत्रित कर सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और स्टार नेटवर्क ने ही मैचों का प्रसारण किया. बोर्ड ने डील को एक साल के लिए बढ़ाया है. इसके बाद ही आगे कुछ फैसला लिया जाएगा.

स्टार नेटवर्क (प्रसारक) 52 दिनों के इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार है. 900 लोगों की टीम को अलग-अलग स्थानों पर बायो बबल में रखा गया है. इसके अलावा 90 कमेंटेटर भी स्टार के पास अलग-अलग भाषाओं में मौजूद हैं. स्टार की प्रोडक्शन टीम के तीन बायो बबल है. मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोलकाता, कोलकाता में बायो बबल में ही स्टार की प्रसारण टीम रहेगी.

WhatsApp Group Join Now

मैचों का प्रसारण बंद दरवाजों के बीच होना है, ऐसे में स्टार ने कमेंटेटर के साथ वर्चुअल तरीके से फैन्स का वार्तालाप कराने का तरीका अपनाने को लेकर निर्णय लिया है. पिछले आईपीएल में भी एक स्क्रीन पर दर्शकों को घर में बैठकर मैच देखते हुए दिखाया गया था. इस तरह की चीजें यूरोपीय फुटबॉल में देखने को मिलती है. स्टार इस बार इसे आईपीएल मैचों के समय अपनाएगा.

ये भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स है ख़िताब की प्रबल दावेदार, जीत सकती है पहली आईपीएल ट्रॉफी

Tags

Share this story