IPL 2022: अब IPL में लगेगा इन नए नियमों का तड़का, जानें पूरी डिटेल

 
IPL 2022: अब IPL में लगेगा इन नए नियमों का तड़का, जानें पूरी डिटेल

IPL 2022: आईपीएल सीजन 15 का आगाज 26 मार्च से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले मैच से होगा. लेकिन इससे ठीक पहले बीसीसीई ने आईपीएल (IPL 2022) के नियमों में बदलाव कर दिया है.

अब आईपीएल नए नियमों के तहत खेला जाएगा. इस बार आईपीएल में डीआरएस (DRS),कैच आउट और कोविड-19 आदि से संबधित कई अहम नियमों में बदलाव देखने को मिलेगा है.

एक मैच में मिलेंगे आठ DRS

आईपीएल में अब तक मैच के दौरान एक टीम को 2 डीआरएस मिलते थे और दोनों टीमों को कुल 4 डीआरएस मिलते थे। जिनमें से एक का इस्तेमाल बैटिंग तो दूसरे का इस्तेमाल बॉलिंग करते वक्त टीम कर पातीं थीं.

WhatsApp Group Join Now

अब आईपीएल 2022 में मैच के दौरान एक टीम को 4 डीआरएस मिलेंगे और दोनों टीमों के पास कुल 8 डीआरएस होंगे। जिनमें से हर टीम दो का इस्तेमाल बैटिंग और बाकी दो का इस्तेमाल बॉलिंग करते वक्त कर पाएगी।

कैच आउट नियम में बदलाव

इस बार आईपीएल में एमसीसी (MCC) द्वारा दिए गए नए नियम भी फॉलो किए जाएंगे. इसके तहत पहले अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होता था और उसी वक्त दोनों बल्लेबाज क्रीज एक्सचेंज कर लेते थे तो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज ही गेंद को खेलता था.

अब नए नियम के तहत कैच आउट होने पर जो नया बल्लेबाज आएगा वो ही गेंद को खेलेगा. लेकिन अगर आउट होने वाला बल्लेबाज ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटा है तो नए ओवर की अगली गेंद नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज ही खेलेगा.

कोविड-19 से प्रभावित मैच होगा री-शेड्यूल

कोविड-19 से ग्रसित होने पर अगर कोई भी टीम मैदान पर 11 खिलाड़ी ( जिनमें 7 भारतीय होना जरूरी) नहीं उतार पाती है तो उस मैच को री-शेड्यूल किया जाएगा. अगर री-शेड्यूल टाइम पर भी मैच नहीं हो पाता तो इस बारे में अंतिम फैसला आईपीएल की टेक्निकल कमेटी लेगी.

इस नियम के तहत पहले अगर कोई टीम मैदान पर कोविड-19 के चलते अपने 11 खिलाड़ी नहीं उतार पाती थी तो सामने वाली टीम को मैच का विजेता बना दिया जाता था।

सुपर ओवर का अनौखा नियम

आईपीएल के प्लेऑफ या फाइनल में मैच टाई हो जाता है या मैच का नतीजा सुपर ओवर से भी नहीं निकल पाता है तो ऐसे में प्वाइंट्स टेबल में जिस टीम के अंक ज्यादा होंगे उस टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : IPL 2022: आईपीएल के मैचों से 26 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

जरूर देखें Women Cricket World Cup: इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन से कायम हुए नए रिकॉर्ड

https://www.youtube.com/watch?v=3RGyb_-oZts

Tags

Share this story