कोहली के बाद जल्द ही एक और पद पर हो सकता है बीसीसीआई का बड़ा फैसला

 
कोहली के बाद जल्द ही एक और पद पर हो सकता है बीसीसीआई का बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान VIRAT KOHLI ने टि्वटर पर एक पोस्ट के जरिए एलान किया है कि वह आगामी 2021 टी20 विश्व कप के बाद टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ देंगे। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने यह भी बताया है कि उन्होंने यह फैसला बहुत ही सोच समझकर लिया है। अपने पद छोड़ने का मुख्य वजह उन्होंने वर्क लोड बताया है।

https://twitter.com/imVkohli/status/1438478585518456832?s=20

इससे पहले कई मीडिया समूह ने इस बात की घोषणा कर दी थी कि 20-20 फॉर्मेट में जल्द ही india के कप्तान बदल सकते है। हालांकि मीडिया के खबरों में सिर्फ कप्तान पद की बारे में ही नहीं था बल्कि खबरें की माने तो भारत टीम के कोच रवि शास्त्री को भी जल्द ही पद से हटाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, बहुत जल्द ही भारतीय वनडे और 20-20 क्रिकेट टीम में रवि शास्त्री की जगह कोच की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ को मिल सकती है।हालांकि बीसीसीआई या खुद शास्त्री की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

https://youtu.be/Qv3gQNtMaC8

गौरतलब है कि शास्त्री 2014 में बतौर डायरेक्टर इंडिया टीम के साथ जुड़े। उनका कार्यकाल 2016 तक ही था लेकिन फिर अनिल कुंबले सिर्फ एक साल के लिए भारत के कोच बनाए गए। फिर 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार के बाद रवि शास्त्री को कोच नियुक्त किया गया।

अभी तक शास्त्री की कोचिंग में भारत अब तक आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सका है, जिसे लेकर बीसीसीआई में नाराजगी है।

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Steps Down: कोहली के बाद कौन खेलेगा भारत की विराट पारी?

Tags

Share this story