पांच दिन में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

 
पांच दिन में BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना (Coronavirus) की चपेट में आए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के स्वास्थ्य को लेकर एक अच्छी खबर सामने आ रही है. जानकारी मिल रही है कि सौरव ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. पांच दिन में सौरव ने कोरोना को हरा दिया है.

आपको बता दें कि 27 दिसंबर को सौरव गांगुली को कोरोना से संक्रमित होने पर वुडलैंड्स मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद से लगातार उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी. साथ ही डॉक्टरों की टीम सौरव की लगातार निगरानी कर रही थी. जिसके कारण गांगुली की तबियत ज्यादा नहीं बिगड़ी थी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/AHindinews/status/1476838828115513346

बता दें कि इससे पहले अस्पताल ने सौरव के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया था. जिसमें कहा गया था कि 'बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की हेमोडायनामिक स्थिरता (दिल की धड़कन और रक्त प्रवाह सामान्य है) बनी हुई है मगर उन्हें बुखार नहीं आ रहा है. साथ ही उनके ऑक्सीजन का स्तर भी नार्मल है.

बता दें कि सौरव को कोरोना से बचाव के लिए पहले ही वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी. जिसके बाद वह संक्रमित हुए थे. हालांकि अब उन्होंने कोरोना को हरा दिया है और वह अपने घर के लिए रवाना हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Team India के 3 खिलाड़ी, जो खुद को समझते हैं खेल से बड़ा, जानिए क्या है वजह

Tags

Share this story