Shikhar Dhawan ने जिम से शेयर किया वीडियो, क्या वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में होंगे शामिल?
Shikhar Dhawan: भारतीय टीम के सालामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके बाद से ही उनके टीम इंडिया में वापसी के कयास लगाए जा रहे है. दरअसल शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और उनके टीम इंडिया में आने की दूर-दूर तक कोई भी उम्मीद नजर नहीं आ रही है. हालंकि धवन ने आईपीएल सीजन 16 में कप्तानी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के लिए शानदार खेल दिखाया था.
धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शिखर धवन जिम में नजर आ रहे हैं. वीडियो में धवन को जमकर एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. धवन सोशल मीडिया पर अक्सर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. लेकिन वेस्टइंडीज दौरे से पहले धवन के फिटनेस वीडियो के सानने आने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
भारत को इसी साल अपने ही देश में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है. धवन लंबे सयम तक वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर चुके हैं. इस समय टीम इंडिया के लिए रोहित और गिल पारी की शुरूआत कर रहे हैं. ऐसे में चयनकर्ता अगर एक बाएं हाथ के बल्लेबाज का विकल्प चाहते हैं तो टीम में शिखर धवन की वापसी हो सकती है. शिखर के पास बड़े मैच खेलने का भी अनुभव है.
शिखर धवन को बीसीसीआई और चयनकर्ता शायद वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज और फिर एशिया कप में भी अजमा सकते हैं. ऐसा होता है या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. आज भारत के वेस्टइंडीज दौरे के लिए चयनकर्ता टीम का चुनाव करने वाले हैं. वेस्टइंडीज जाने वाले 17 सदस्य दल में धवन का नाम आता है या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा.
धवन जुलाई 2021 में आखिरी टी20 मैच खेला था. जबकि 2018 में आखिरी टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था. वहीं धवन आखिरी बार वनडे में दिसंबर 2022 में नजर आए थे. धवन ने 2023 में 11 मैच खेलते हुए 3 अर्धशतकों के साथ 373 रन बनाए.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी